घरौंडा/करनाल, 5 सितंबर। घरौंडा एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि घरौंडा विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो गई है। यह नामांकन प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि घरौंडा विधानसभा से चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी 12 सितंबर तक रविवार को छोडक़र प्रात:11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक एसडीएम कार्यालय के कोर्ट रूम में अपना नामांकन जमा करवा सकते हैं। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी सहित केवल 5 व्यक्तियों को ही आने की आज्ञा होगी। उन्होंने बताया की नामांकन स्थल पर प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं, जिनमें पुलिस विभाग की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर एक डीएसपी, दो इंसपेक्टर व 30 अन्य पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी कड़ी में नामांकन प्रक्रिया में एसडीएम कार्यालय से 22 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।