7 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर का समापन, 19 दिसंबर से 6 दिसंबर तक हजारों यूनिट रक्त किया गया एकत्रित
कुरुक्षेत्र 6 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र रक्तदान एवं स्वास्थ्य केंद्र के 18वें दिन आज रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनके 67 में महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि श्रद्धांजलि दी गई। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके उपरांत रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर ने जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष विनोद पाल द्वारा गीता महोत्सव पर 2017 से रक्तदान शिविर की शुरुआत की हुई थी। उनके द्वारा यहां पर आए हुए श्रद्धालुओं को रक्तदान करने के प्रति जागरुक किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक किया जाना था, लेकिन अब यह रक्तदान शिविर 7 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा और अबकी बार लगातार 19 दिन रक्तदान शिविर का आयोजन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर नयना अहलावत, पूजा सरदाना, सुनीता शर्मा, गुरमेल ककराला, सनी हाजरा, भविष्य पाल, सचिन पाल, मनप्रीत कौर, राजेंद्र ग्रोवर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *