सभी पांचों विधानसभाओं का नामांकन होगा उन्हीं के क्षेत्रों में
नामांकन प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम
करनाल, 4 सितंबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि 5 सितंबर को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। करनाल, घरौंडा, असंध, इंद्री और नीलोखेड़ी विधानसभा का नामांकन उन्हीं के क्षेत्र में भरा जाएगा। सभी रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने नामांकन को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इंतजाम कर लिए हैं।
उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। इसके साथ-साथ नामांकन फॉर्म भरने के बाद उसे तत्काल चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किय जाएगा ताकि आमजन उम्मीदवार के नामांकन की जानकारी ले सके। उन्होंने कहा कि सभी नामांकन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है, इसके अतिरिक्त नामांकन स्थल की बैरिकेडिंग भी की गई है।
पांचों विधानसभा के ये हैं रिटर्निंग ऑफिसर
– करनाल में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम अनुभव मेहता।
– इंद्री में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम सुरेंद्र पाल।
– घरौंडा में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम राजेश सोनी।
– असंध में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम राहुल।
– नीलोखेड़ी में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम अशोक कुमार।
यहां भरा जाएगा नामांकन
– करनाल विधानसभा- करनाल लघु सचिवालय में स्थित एसडीएम कोर्ट में।
– इंद्री विधानसभा- इंद्री एसडीएम कार्यालय के कोर्ट रूम में।
– घरौंडा विधानसभा- घरौंडा एसडीएम कार्यालय के कोर्ट रूम में।
– असंध विधानसभा- असंध एसडीएम कार्यालय के कोर्ट रूम में।
– नीलोखेड़ी विधानसभा- नीलोखेड़ी तहसील कार्यालय के कोर्ट रूम में।
12 सितंबर नामांकन का अंतिम दिन
– नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू।
– 12 सितंबर नामांकन भरने का अंतिम दिन।
– 13 सितंबर को नामांकन की जांच होगी।
– 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जाएंगे।
– 5 अक्तूबर को मतदान होगा
– 8 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।
27 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार विधानसभा के कुल मतदाता
– नीलोखेड़ी विधानसभा – 2,32,935
– इंद्री विधानसभा – 2,18,125
– करनाल विधानसभा- 2,65,168
– घरौंडा विधानसभा- 2,40,937
– असंध विधानसभा- 2,41,771