कांग्रेस अब आम आदमी पार्टी के साथ गलबहियां डाल रही है – अनिल विज
कल तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत हरियाणा कांग्रेस के सारे नेता बड़ी बड़ी हांक रहे थे – विज
अम्बाला, 3 सितंबर – हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस में अपने दम पर हरियाणा में चुनाव लडने का दम नहीं है और इसी कारण से आप पार्टी के साथ गलबहियां डाल रहे है।
श्री विज आज पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी के आप पार्टी के साथ मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ने संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि कल तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत हरियाणा कांग्रेस के सारे नेता बड़ी बड़ी हांक रहे थे कि हमारे पास इतनी- इतनी एप्लिकेशन आई हैं। उन्होंने कहा कि अब शायद संख्या भी पूरी नहीं हो रही है इसलिए आउटसाइड सपोर्ट ले रहे है और बाहर की सपोर्ट वही लेता है जो कमजोर होता है।