कुरुक्षेत्र 18 अगस्त
जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि हरियाणा सीएम कप 2024 के अंतर्गत जिला स्तरीय वालीबॉल, खो-खो, बास्केट बॉल, कबड्डïी, हैंडबॉल व फुटबॉल खेलों का आयोजन 17 व 18 अगस्त को द्रोणाचार्य स्टेडियम में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जिला कुरुक्षेत्र के समस्त खंड पिहोवा, शाहबाद, लाडवा, बाबैन, इस्माईलाबाद, पिपली व थानेसर की टीमों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में कुल 450 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इन खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमे जोन स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करेंगी। जोन स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 21 अगस्त को जिला अंबाला में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के लडक़ों व लड़कियों के बास्केट बॉल में थानेसर की द्रोणाचार्य स्टेडियम टीम प्रथम, लडक़ों की कबड्डïी में थानेसर के केयूके चेलेंजर व लड़कियों की कबड्डïी में लाडवा के राजकीय स्कूल टीम प्रथम, लडक़ों की हैंडबॉल में थानेसर की द्रोणाचार्य स्टेडियम व लड़कियों की हैंडबॉल में शाहबाद की सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल की टीम प्रथम, लडक़ों की खो-खो में थानेसर के राजकीय स्कूल देवीदास पुरा, लड़कियों की खो-खो में थानेसर के द्रोणाचार्य स्टेडियम की टीम प्रथम, लडक़ों की फुटबॉल में थानेसर की केकेआर-1 व लड़कियों की फुटबॉल में शाहबाद की आर्य कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल शाहबाद की टीम प्रथम तथा लडक़ों की वॉलीबॉल में थानेसर की साई कुरुक्षेत्रा की टीम व लड़कियों की वॉलीबॉल में थानेसर की सुनील कुमार मेमोरियल स्टेडियम अमीन प्रथम स्थान पर रही है।