पिहोवा, 18 अगस्त लायंस क्लब पिहोवा रॉयल के अध्यक्ष शाश्वत चक्रपाणि ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम मुहिम जैसे कार्यक्रमों से ही धर्मनगरी पिहोवा को ग्रीन सिटी की श्रेणी में लाया जा सकता है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लायंस क्लब पिहोवा रॉयल का एक एक सदस्य इस मुहिम का साथ जुड़ा हुआ है।

शाश्वत चक्रपाणि रविवार को लायंस क्लब द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के तहत स्थानीय मॉडल टाउन के निवासियों से बातचीत कर रहे थे तथा उन्हें इस मुहिम के प्रति जागरूक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा क्लब समय समय पर सामाजिक कार्य करता रहता है जिसके तहत एक पेड़ माँ के नाम मुहिम के चलते लायंस क्लब ने गर्ल स्कूल, डीएवी स्कूल, अक्षरा स्कूल, मॉडल टाउन पार्क व पृथुदक पार्क में वृक्षारोपण का आयोजन किया है। इस अभियान के तहत क़रीब 100 विभिन्न प्रकार के पेड़, जिसमें मुख्यतः लैगरस्ट्रोमिया तथा अमलतास के पेड़ लगाए गए। इन पेड़ों की छाया और सुगंधित पुष्प से बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रशासन और मालीयों का भी सक्रिय सहयोग रहा।

लायंस क्लब पिहोवा रॉयल ने इस पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और शहरवासियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में एक एक पेड़ भी लगाया, जिनमें प्रमुख रूप से हन्नू चक्रपाणि, संदीप गर्ग, सचिव विक्की वर्मा व कैशियर सुमित जिंदल, सचिन नंबरदार, जयपाल कौशिक, प्रिंस गर्ग, विक्की कौशिक, रवि जिंदल, संदीप सिंगला, सचिन रिस्यान, अमित बंसल, सौरभ गुलाटी, रोहित गर्ग, कपिल गर्ग, आदित्य बेहल, रोमित, विजय, दिपांशु, हिमांशु, मंगलम, गिन्नी, लकी, अंकित, करन, मुकेश, यतिन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *