हरियाणा में फर्जी जाति प्रमाण पत्र से सरपंच का चुनाव जीती ढाणी मिरदाद की दुर्गी देवी ने पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए हिसार अदालत में जमानत याचिका दायर की है। इस मामले पर अब कोर्ट में सुनवाई 7 दिसंबर को है। महिला सरपंच पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने पर केस दर्ज है। फरार होने के बावजूद वह गांव में 3 दिसंबर को सार्वजनिक जगह पर आयोजित कार्यक्रम में शपथ ग्रहण कर गई।
दुर्गी देवी के फर्जी प्रमाण पत्रों का भंडाभोड़ करने वाले शिकायतकर्ता पुनीत इंदौरा ने उसकी बर्खास्तगी को लेकर हिसार डीसी उत्तम सिंह को शिकायत दी है। डीसी ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही ग्रामीण डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को भी मिल चुके हैं। डिप्टी स्पीकर ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया है।
पुलिस की टीम ने घर में दी दबिश
फरार सरपंच को गिरफ्तार करने के लिए बरवाला पुलिस की एक टीम ने सोमवार को उसके घर पर दबिश भी की, लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस वापस लौट आई।