कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने की बड़ी कारवाई। पुलिस टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गुरनाम सिंह पुत्र लेख सिंह वासी ढाणा जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से 20 किलो 30 ग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 अगस्त को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, ईएसआई धर्मबीर सिंह, हवलदार पवन कुमार, प्रदीप कुमार, एसपीओ सुरेन्द्र कुमार व गाड़ी चालक हवलदार प्रवीन कुमार की टीम अपराध तलाश मे मुर्तजापुर बस अड्डा के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गुरनाम सिंह पुत्र लेख सिंह वासी ढाणा जिला सोलन हिमाचल प्रदेश ट्रक नंबर एचपी-12जी-7315 पर ड्राईवर का काम करता है। वह हिमाचल से सामान लोड करके गुजरात जाता है। वापस आते समय राजस्थान व मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में डोडा/चूरापोस्त लेकर आता है। जो आज भी ट्रक नंबर एचपी-12जी-7315 में माल लोड करके हिमाचल प्रदेश जा रहा है। अगर एनएच-152 डी मुर्तजापुर के पास नाकाबन्दी करके चैकिंग की जाये तो गुरनाम सिंह डोडा/चूरापोस्त सहित काबू आ सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने एनएच-152 डी मुर्तजापुर पर नाकाबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री हरिओम नायब तहसीलदार पेहवा को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को ट्रक नंबर एचपी-12जी-7315 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर ड्राईवर को काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम गुरनाम सिंह पुत्र लेख सिंह वासी ढाणा जिला सोलन हिमाचल प्रदेश बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी के ट्रक की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 20 किलो 30 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *