2024 की है घटना
उस पर भी उचित संज्ञान लिया जाना चाहिए। जिन महिला अधिकारी से जुड़ा यह मसला है, वे बहादुरगढ़ में बीईओ के पद पर रही हैं। हाल ही में उनकी पदोन्नति हुई है, लेकिन संस्था को उनका व्यवहार बेहद अखर रहा है।
जागरूकता अभियान व गतिविधियों में हरियाणा पुलिस की तरफ से भी संस्था को सहयोग मिला। संस्था अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मार्च 2025 में संस्था की बैठक में निर्णय लिया गया कि आसपास के विद्यालयों में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान व नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं का मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है।
इसके लिए बहादुरगढ़ एसडीएम को अनुमति के लिए पत्र सौंपा गया। उन्होंने अप्रैल की शुरूआत में खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज दिया। इसके एक सप्ताह बाद मैं अनुमति पत्र पर प्रतिक्रिया लेने खंड शिक्षा कार्यालय पहुंचा तो वहां पर मुझे तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी मिलीं।
दिनेश कुमार ने बताया कि संबंधित अधिकारी ने पहले तो मुझे घृणा जैसी नजरों से देखा, फिर बोलीं.. सारे जागरूकता कार्यक्रम इसी ब्लॉक में करने जरूरी हैं क्या, और किसी ब्लॉक में जाकर परमिशन लो और वहां जागरूकता अभियान करो।
दिनेश कुमार का कहना है कि एक जिम्मेदार अधिकारी की ऐसी बातों को सुनकर यह लगा कि कहीं हमारी संस्था कोई अपराध तो नहीं कर रही है।
दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने ईमेल के जरिये इस बारे में उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी। शिकायत का मकसद यह है कि अधिकारियों का इतना अहंकारी चेहरा किस लिए है।
अधिकारी बोलीं- ‘जो जवाब देना था दे दिया है’
एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री की कर्मठता व शालीनता की अन्य प्रदेशों में मिसाल दी जा रही है और दूसरी तरफ इसी प्रदेश के कुछ अधिकारी अहंकार में इतने चूर हैं कि सामाजिक संस्थाओं का अपमान तक करने से भी नहीं चूकते।