नीलोखेड़ी/करनाल, 25 मई। नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने आज अमुपुर गांव में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्र को नई सौगातें दीं। इन विकास कार्यों में मुख्य रूप से बाजीगर चौपाल, वाल्मीकी चौपाल, अम्बेडकर भवन, करताराम चौपाल, प्रजापत चौपाल, ब्राह्मण चौपाल, ई-लाइब्रेरी, बीसी चौपाल, राजीव गांधी युवा केंद्र शामिल हैं। इन सभी महत्वपूर्ण सामुदायिक भवनों और सुविधाओं का निर्माण लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से संपन्न हुआ है।
इस अवसर पर विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने कहा कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से गांव के सभी वर्गों के लोगों को सामाजिक और सामुदायिक गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान मिलेंगे। चौपालें हमारी सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक हैं और यह नए भवन ग्रामीणों को आपस में जोड़ने और विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करते हैं। चौपालों से समाज के वर्गों को सशक्तिकरण और सामाजिक समानता की दिशा में बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी युवाओं और छात्रों को आधुनिक शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ने में सहायक होगी।
विधायक कबीरपंथी ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हर गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से इन नई सुविधाओं का सदुपयोग करने और क्षेत्र के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
इस मौके पर अमुपुर गांव के सरपंच युद्धवीर, ठाठ सिंह राणा, बॉबी राणा, विक्रम राणा, रोमी, राजिन्द्र भाम्भरी, दिलेर, पलविंद्र, रमेश तेहरी, भीम सिंह, बजींदर, सुभाष सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।