ड्रोन मामले पर विरोधियों पर निशाना साधा। कार्यक्रम की कवरेज के लिए ड्रोन उड़ाना विपक्षियों की साजिश।
रेवाड़ी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए जाने की मुहीम में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में प्रत्येक शनिवार को चलाए जा रहे सफाई अभियान के 31वें दिन मेगा सफाई अभियान चलाया गया। विधायक ने भाड़ावास चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सफाई अभियान शुरू किया तथा रामपुरा रोड से होकर कंपनी बाग होते हुए भाड़ावास रोड़ फ्लाईओवर के निकट संपन्न हुआ। इस मौके पर विद्यार्थियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान 15 जून को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए विधायक ने ड्रोन मामले को लेकर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि पिछले सप्ताह महा मेगा सफाई अभियान के दौरान विपक्षियों की ओर से ड्रोन उड़ाकर उनके खिलाफ साजिश की गई। विरोधियों के मनसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
रेवाडी के विधायक लक्ष्मण यादव पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि उनके महा मेगा सफाई कार्यक्रम के दौरान ड्रोन उड़ाकर उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है। उनके विरोधियों को न तो रेवाड़ी का विकास रास आ रहा है तथा न ही उनका लगातार लोकप्रिय होता जा रहा सफाई अभियान गले उतर रहा है। विरोधियों के मंसूबों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने नहीं दिया जाएगा। रेवाड़ी की जनता ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया है तथा रेवाड़ी को विकास के मामले में अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मौके पर अनेजा स्कूल तथा सैंसोरियम स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता जागरुकता रैली निकालकर सभी को स्वच्छता का संदेश भी दिया। लावण्य फाउंडेशन के कलाकारों ने स्वच्छता पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के रेवाड़ी संयोजक बृजलाल गोयल के आवास पर आयोजित समापन समारोह में सफाई योद्धाओं के साथ-साथ जागरुकता रैली निकालने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। नगर पार्षद एडवोकेट भूपेंद्र गुप्ता के संचालन में हुए समापन समारोह के दौरान काफी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की ओर से महाराजा अग्रसेन चौक से लेकर मोती चौक तक दो सफाई वैलेंटियर रखने की जिम्मेवारी भी ली गई। कार्यक्रम के दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि यह लगातार 31वां सफाई अभियान है। इस सफाई अभियान की गूंज केवल हरियाणा ही नहीं अपितु अनेकों दूसरे राज्यों में भी सुनाई देने लगी है।
उनका यह अभियान लोगों के दिमाग में जमी गंदगी को साफ कर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक करना है। जिसमे हमें सफलता भी मिल रही है। उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जब तक रेवाड़ी पूरी तरह स्वच्छ एवं साफ-सुथरी नहीं हो जाती, तब तक उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आगामी 15 जून को रेवाड़ी पहुंच रहे मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के कार्यक्रम का सभी को निमंत्रण देते हुए रेवाड़ी विधायक ने ड्रोन मामले को लेकर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के विकास की ओर तेजी से बढ़ते कदम व लगातार लोकप्रिय हो रहा सफाई अभियान विरोधियों को रास नहीं आ रहा है। यहां तक कि उनके इस्तीफे की मांग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की जनता ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया है। इसलिए पांच सालों तक रेवाड़ी के विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी से भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के सफाए पर भी काम चल रहा है। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, अभियान से जुड़े लोग तथा स्कूली बच्चे मौजूद रहे।