विसनगर-आणंद ऑर्डिनरी एसटी बस में गांधीनगर से अहमदाबाद, नडियाद होते हुए आणंद पहुंचे राज्यपाल
—————–
लोगों से संवाद और अनुभवों ने यात्रा को अविस्मरणीय बना दिया : श्री आचार्य देवव्रत जी
गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत आज आणंद कृषि विश्वविद्यालय के BACA ऑडिटोरियम हॉल में आत्मा परियोजना और आणंद कृषि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्राकृतिक कृषि परिसंवाद मे भाग लेने के लिए परंपरागत प्रोटोकॉल और वीवीआईपी यातायात व्यवस्था को दरकिनार करते हुए, एक प्रेरणादायी पहल के तहत गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) की एसटी बस सेवा से आम नागरिकों के साथ यात्रा कर के आणंद पहुंचे।
राज्यपाल ने इस यात्रा के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग के माध्यम से नॉन-एसी सुपर डीलक्स श्रेणी की एसटी बस में तीन टिकटों का आरक्षण करवाया था। यह बस विसनगर से आणंद के लिए चलने वाली GJ-18 ZT-0519 नंबर की ऑर्डिनरी बस सेवा थी।
रविवार सुबह 7:20 बजे राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत अचानक राजभवन से बिना किसी औपचारिक घोषणा के गांधीनगर एसटी डिपो पहुंचे और वहां से आम यात्रियों के साथ उक्त बस में सवार हुए। बस ने अपने निर्धारित रूट और स्टॉपेज के अनुसार चलते हुए सुबह 10:15 बजे आणंद बस स्टेशन पर राज्यपाल को पहुंचाया।
जनता के बीच बैठकर यात्रा का लिया अनुभव : राज्यपाल ने अपनी इस सादगीपूर्ण यात्रा के दौरान बस में बैठे अन्य यात्रियों से संवाद किया और उनसे राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही परिवहन सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि यात्रियों ने रोडवेज की सेवाओं और हो रहे नवीनीकरण को लेकर संतोष प्रकट किया।
राज्यपाल ने अनुभव साझा करते हुए कहा: “लंबे समय से मेरी बड़ी इच्छा थी कि एक दिन मैं गुजरात रोडवेज की सामान्य बस में आम नागरिकों के साथ यात्रा करूं। आज गांधीनगर से सुबह 7:20 पर निकला और लगभग 10:15 बजे आणंद पहुंचा। इस दौरान मुझे राज्य के विभिन्न हिस्सों से यात्रा कर रहे भाई-बहनों से मिलने और बातचीत करने का अवसर मिला।”
श्री आचार्य देवव्रत जी ने कहा “मैंने बस में बैठे स्टूडेंट्स, छोटे बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों सभी से संवाद किया। लोग सरकार की ओर से मिल रही परिवहन सुविधाओं को लेकर संतुष्ट हैं। यात्रियों ने मेरे साथ यात्रा को अपनापन और खुशी का अनुभव बताया। मेरे लिए यह यात्रा अत्यंत सुखद और स्मरणीय रही।”
उन्होंने कहा “जनता और प्रशासन के बीच जो समरसता और संवाद होना चाहिए, उसका प्रत्यक्ष अनुभव मुझे इस यात्रा के माध्यम से मिला। मैं समझता हूं कि इस तरह की यात्राएं जनता से सीधा जुड़ाव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”
एक मिसाल बनी यह यात्रा :
राज्य के प्रथम नागरिक होने के बावजूद राज्यपाल द्वारा आम जनों के साथ बस यात्रा करना एक मिसाल है, जो प्रशासनिक सादगी, जनसंपर्क और सेवा भावना का प्रतीक है। उन्होंने यह सिद्ध किया कि जनप्रतिनिधि जब आमजन के बीच उतरते हैं, तो न केवल विश्वास बढ़ता है, बल्कि व्यवस्थाओं में सुधार की संभावनाएं भी सशक्त होती हैं।
राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी का स्वागत करने आणंद एसटी स्टेशन पर जिला कलेक्टर श्री प्रवीण चौधरी, जिला विकास अधिकारी सुश्री देवाहुति, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव जसानी, निवासी अतिरिक्त कलेक्टर श्री आर. एस. देसाई, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री के. बी. कथीरिया सहित गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
