कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही गोल्डन पार्क में खराब हुए ट्यूबवेल के स्थान पर कम समय में लगा नया ट्यूबवेल 

अम्बाला/चंडीगढ़, 25 मई
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी के गोल्डन पार्क क्षेत्र में नया ट्यूबवेल पूरी तरह से चालू हो गया है जिससे कई कालोनियों के निवासियों को राहत मिली है।
आज गोल्डन पार्क क्षेत्र वार्ड नंबर दस के पार्षद रमन छतवाल व  बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंच उनका धन्यवाद जताया। पार्षद रमन छतवाल ने कहा कि मंत्री अनिल विज की बदौलत बहुत ही कम समय में खराब ट्यूबवेल के स्थान पर नया ट्यूबवेल लगाते हुए उसे आप्रेशनल किया गया है।
पार्षद ने बताया कि कुछ दिनों पहले गोल्डन पार्क का ट्यूबवेल फेल हो गया था जिस वजह से गोल्डन पार्क के अलावा मतिदास नगर, अशोक नगर, दयालबाग, शिवप्रताप नगर व अन्य कालोनियों में पेयजल संकट हो गया था। हालांकि नहरी पानी की सप्लाई की जा रही थी। उन्होंने बताया मामले की जानकारी कैबिनेट मंत्री अनिल विज को दी गई जिसके बाद उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
पार्षद रमन छतवाल ने बताया कि विभाग द्वारा बेहद कम समय में अब गोल्डन पार्क में नया ट्यूबवेल लगा दिया गया है जिससे कालोनी में पेयजल आपूर्ति चालू हो गई है। पेयजल आपूर्ति होने से कई कालोनियों के हजारों निवासियों को लाभ मिला है।
इस अवसर पर रमन छतवाल के अलावा हरीष दत्ता, रजनीश खुललर, राजीव चोपड़ा, गोपाल दत्त, गीतेश अरोड़ा, कुलदीप सिंह, विपिन भारद्वाज, हरीष अरोड़ा, तरविंद्र कौर, संजय अग्रवाल, सिद्धांत राय, सुरेंद्र शर्मा, वेद प्रकाश धीमान, किरणपाल, आनंद प्रकाश, मनिंद्र जाट व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *