कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पार्क निर्माण के लिए स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपए की राशि जारी की
रेलवे कालोनी के अलावा आसपास क्षेत्र की कालोनियों के निवासियों को पार्क बनने से होगा फायदा : मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सेंट्रल फीनिक्स क्लब में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख रुपए जारी किए
सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में बेहतरीन साउंड सिस्टम लगाने के लिए 5 लाख रुपए की राशि जारी

अम्बाला/चंडीगढ़, 24 मई
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की पुरानी रेलवे कालोनी में सुंदर मार्डन पार्क बनाया जाएगा जिससे क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। पार्क निर्माण के लिए उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपए रेलवे को जारी कर दिए हैं। पार्क के बनने से रेलवे कालोनी के अलावा आसपास कालोनियों के निवासियों को फायदा होगा।
मार्डन पार्क पुरानी रेलवे कालोनी में एसडी मंदिर व वाल्मीकि मंदिर के पास खाली भूमि पर बनेगा जहां लोगों को सैर करने, बैठने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मिलेगी। रेलवे कालोनी में कोई पार्क नहीं थी जिस वजह से यहां पार्क निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। इस पार्क का रेलवे कालोनी के साथ-साथ पीएनटी कॉलोनी, दुधला मंडी, शिवाला मंडी व सैन्य क्षेत्र के निवासियों को भी लाभ होगा।
वहीं, पार्क जल्द बनाने को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने डीआरएम अम्बाला को दिशा-निर्देश दिए हैं। मार्डन पार्क में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ताकि हर वर्ग के लोग यहां पर सुबह-शाम आ सकें।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सेंट्रल फीनिक्स क्लब में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख रुपए भी जारी किए
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सेंट्रल फीनिक्स में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी अपने स्वैच्छिक कोष से दस लाख रुपए जारी किए हैं। क्लब में इस समय शूटिंग, बैडमिंटन, लॉन टेनिस व अन्य गतिविधियां चल रही है। मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही क्लब में शूटिंग रेंज की स्थापना की गई थी और आज यहीं के शूटर विश्व पटल पर अम्बाला छावनी का नाम रोशन कर रहे हैं। दूसरी ओर क्लब प्रबंधन ने मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका हार्दिक आभार भी व्यक्त किया है।

सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में बेहतरीन साउंड सिस्टम लगाने के लिए 5 लाख रुपए की राशि जारी
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा सुभाष पार्क में ओपन एयर थियेटर में बेहतरीन साउंड सिस्टम लगाने के लिए भी पांच लाख रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से जारी किए गए हैं। मंत्री अनिल विज की बदौलत पार्क का ओपन एयर थियेटर अब सांस्कृतिक गतिविधियों का गढ़ बन चुका है जहां प्रतिदिन गीत-संगीत, नाटक एवं अन्य कार्यक्रम होते हैं। यहां अच्छा साउंड सिस्टम लगाने के लिए उन्होंने पांच लाख रुपए की राशि अपने स्वैच्छिक कोष से जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *