रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में समर कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू। समर कैंप में बच्चों को अपनी छिपी हुई प्रतिभाओ को निखारने का अवसर मिलेगा।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को अपनी प्रतिभा एवं कौशल में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से रेवाड़ी जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन में आगामी एक जून से बाल भवन में ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए रेवाड़ी जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि करीब एक माह तक चलने वाले इस शिविर में बच्चे निःशुल्क म्यूजिक, डांस, आर्ट एवं क्राफ्ट, कंप्यूटर, ब्यूटी केयर, सिलाई एवं कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को निखार पाएंगे। ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन 10 जून से 2 माह तक किया जाएगा। इस दौरान 06 से 18 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क म्यूजिक, डांस, आर्ट एवं क्राफ्ट, कंप्यूटर, ब्यूटी केयर, सिलाई एवं कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी प्रतिभा को निखार सकें। उन्होंने बताया कि शिविर में हिस्सा लेने के लिए 31 मई तक मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में नाममात्र सौ रुपए पंजीकरण शुल्क देकर पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने बताया कि यह शुल्क बच्चों के रिफ्रेशमेंट पर ही खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए शिविर का समय बच्चों की इच्छा अनुसार निर्धारित किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *