राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होगा कुरुक्षेत्र में, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि, राज्य स्तरीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त नेहा सिंह ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कुरुक्षेत्र 21 मई। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर हजारों की संख्या में योग साधक पहुंचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस धरा पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री या योग के जाने माने आचार्य भी शिरकत कर सकते है।
चेयरमैन डा. जयदीप आर्य लघु सचिवालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह ने 21 जून को कुरुक्षेत्र में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से विद्यार्थी, शिक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनवाडी वर्कर, स्वास्थ्य विभाग से एएनएम, आशा वर्कर, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, भारतीय योग संस्थान, पतंजलि योग संस्थान,रेड क्रॉस, नेहरू युवा केन्द्र, खेल विभाग, पंच, सरपंच, मनरेगा, आर्ट आफ लिविंग, हार्टफुलनेस, ब्रह्माकुमारी, जिला प्रशासन के सभी विभाग सहित आम नागरिक हजारों की संख्या में पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से संभावित कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था, पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था, जनस्वास्थ्य विभाग पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सभी तैयारियों निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे इसलिए कार्यक्रम स्थल के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखने के लिए रूट प्लान भी तैयार किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक विभाग विद्यार्थियों के लिए टी शर्ट और खाने पीने की व्यवस्था अन्य आदि प्रबंध पूरा करेंगे।
चेयरमैन ने कहा कि 21 जून को राज्य स्तरीय योग दिवस से पहले 19 जून को फाइनल रिहर्सल की जाएगी और 20 जून को योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए 30 मई से पहले सभी स्कूलों मेंं विद्यार्थियों को योग शिविर लगाकर प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 मई से 28 मई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पीटीआई व डीपीआई को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का समय प्रात: 6 बजे से लेकर 7:30 बजे तक रहेगा।
उन्होंने कहा कि 12 जून से 14 जून तक जिला सहित ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, पंच अन्यनिर्वाचित सदस्यों, पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्कॉट एवं इच्छुक जनसाधारण को स्टेडियम, खेल मैदान, व्यायामशाला या अन्य स्थानों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 16 जून से 18 जून तक जिला स्तर पर मंत्रियों, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्कॉट, नेहरू युवा केन्द्र के कर्मचारी एवं इच्छुक आमजन को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर एडीसी सोनू भट्टï, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम डा. चिनार चहल, डीएसपी सुनील कुमार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विरेन्द्र पाल, आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. बिजेन्द्र सिंह तोमर, योग आयोग के रजिस्ट्रार डा. राजकुमार, पतंजलि योग पीठ के राज्य प्रभारी ईश आर्य, भारतीय योग संस्थान के राज्य प्रभारी ओम प्रकाश, महिला प्रभारी अमर राविश,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुदेश जाटियान, सहित विश्वविद्यालयों के कुलसचिव और संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *