अंबाला, 21 मई –  
गवर्नमेंट मिडिल स्कूल डेहा बस्ती अंबाला कैंट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ईव टीजिंग और बुलिंग जैसे संवेदनशील विषयों पर एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सुश्री नेहा परवीन पैरा लीगल वालंटियर अधिकार मित्र मौजूद रही जिन्होंने बच्र्चा के साथ होने वाली छेड़छाड़ और उसके परिणामों के बारे में जागरूक किया और ये भी बताया की अगर किसी के साथ अगर ऐसी कोई घटना होती है तो सुरक्षित स्थानों के बारे में जागरूक किया जहां वे अपनी समस्याएं सांझा कर सके तथा महिलाओं और लड़कियों को बिना कि सी डर के बोलने और घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनके कानूनी अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया और साथ ही नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी नेहा परवीन ने ये भी बताया की इस पहल का उद्देश्य न केवल बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है बल्कि उन्हें एक सुरक्षित शिक्षित और आत्मनिर्भर नागरिक के रूप में विकसित करना भी है।
इस कार्यक्रम में इद्रीश फाउंडेशन की सहभागिता रही जिसके अंतर्गत बच्चों को कॉपियां और पेन वितरित किए गए। यह घोषणा भी की गई कि अब हर महीने उनकी टीम इस विद्यालय में आएगी और बच्चों को अंग्रेज़ी बोलचाल काउंसलिंग और अतिरिक्त शैक्षणिक सहयोग प्रदान करेगी। सेमिनार के अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों में वीर सिंह, डॉ चमन लाल, रणदीप सिंह, सुश्री पूनम, सुश्री रीतू , सुश्री सोनिया और सुश्री सोनिया चौधरी उपस्थित रहे। सभी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।
नेहा परवीन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का प्राथमिक कार्य उन व्यक्तियों को निशुल्क कानूनी सहायता और सलाह प्रदान करना है जो कानूनी प्रतिनिधित्व का खर्च नहीं उठा सकते। यह सहायता दीवानी, आपराधिक, पारिवारिक और श्रम मामलों सहित कई तरह के मुद्दों को कवर करती है । इस दौरान कैंप में लगभग 100 छात्र और स्कूल स्टाफ के मेंबर्स इद्रीश फाउंडेशन की ओर से सुश्री वंदना, सुश्री करिश्मा, सुश्री आयुषी और आयुष उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *