चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने राज्य में साइबर अपराधों पर काफी हद तक नियंत्रण पाया है। दैनिक जागरण समाचार पत्र ने भी राज्य में साइबर अपराधों पर रोकथाम और उससे बचाव के लिए लोगों को जागृत करने के लिए देशव्यापी मुहिम चालू की थी।

साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 की अवधि में हरियाणा पुलिस ने जो प्रदर्शन किया है, वह मिसाल है। जनवरी से अप्रैल 2024 की तुलना में अप्रैल 2025 में ठगी गई कुल राशि 71.6 करोड़ रुपये से घटकर 35.5 करोड़ रुपये रह गई।

ठगी गई राशि की रिकवरी के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। जहां अप्रैल-2024 में केवल 19.5 प्रतिशत राशि ही वापस मिल पाई थी, वहीं अप्रैल-2025 में यह दर बढ़कर 38.2 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

मिशन मोड में साइबर अपराध से निपटना

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि यह प्रदर्शन केवल आंकड़ों की बात नहीं है, यह उस दृष्टिकोण का परिचायक है, जिसमें साइबर अपराध से निपटना मिशन मोड में लिया गया। सितंबर 2023 से अप्रैल 2025 तक की अवधि में हरियाणा की साइबर जांच प्रणाली ने उल्लेखनीय प्रगति की है।

जहां पहले केवल 24 प्रतिशत ठगी गई राशि ही केस में ट्रेस होकर सामने आती थी, अब यह आंकड़ा बढ़कर 64 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यह 2.7 गुणा यानि 166 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि है।

इसी अवधि में औसत दैनिक गिरफ्तारी दर लगभग दोगुनी हो गई। मोबाइल नंबर ब्लॉकिंग और आईएमईआई नंबर ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई में भी रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई। इनमें क्रमशः 3.5 गुणा और दो गुणा वृद्धि दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *