करनाल/नीलोखेड़ी: 20 मई 2025
खंड स्तर पर ली गई स्कूलों की मीटिंग,खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.सतपाल सिंह बग्गा ने दिए सभी को उचित दिशा निर्देश..
बोले: दिए गए निर्देशों पर होना चाहिए सख्ती से पालन
आज खंड स्तर पर नीलोखेड़ी के खंड शिक्षा अधिकारी, डॉ.सतपाल सिंह बग्गा द्वारा विभिन्न विद्यालयों की संयुक्त मीटिंग ली गई। जिसमें उन्होंने बाल संरक्षण आयोग, हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार सुरक्षित वाहन पॉलिसी, हल्के स्कूल बैग, पोक्सो के तहत सुरक्षा, अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग सीखना और व्यवस्था दुरूस्त रखना, सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय समेत महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और उचित निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि सभी निर्देशों का सख्ती से पालन होना चाहिए, प्राइवेट स्कूलों की बसों में सभी कागजात पूरे होने चाहिएं,साथ ही अग्निशमन यंत्रों की उचित व्यवस्था के साथ-साथ बसों में एक महिला कंडक्टर, फर्स्ट एड बॉक्स, सुचारू सीसीटीवी कैमरा होने आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ-साथ विद्यार्थियों में इन विषयों पर जागरूकता भी लाना आवश्यक है।
डॉ.सतपाल सिंह बग्गा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य है, हमें शिक्षा के स्तर को मजबूत और बेहतर बनाना है।
शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाकर उन्हें नई बुलंदियों तक लेकर जाता है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर कड़ी मेहनत और लग्न से विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाना है।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से पहुंचे प्राचार्य एवं मुख्य अध्यापक मौजूद रहे।