आज सैनिकों के सम्मान में अम्बाला छावनी में बहुत बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली है और 40 वर्षों में पहली बार उन्होंने इतनी बड़ी और जोशीली तिरंगा यात्रा देखी है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

हम हिंदुस्तानी पूरी तरह से अपनी सेनाओं को अपना समर्थन देते है और उनके आगे नत्मस्तक होते हैं : अनिल विज

भारतीय सेनाओं ने चार दिन में पाकिस्तान पर सटीक हमले करते हुए उनके घुटने टिकवा दिए : अनिल विज

भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान पर सटीक हमला कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में मिली जीत व सैनिकों के सम्मान में अम्बाला छावनी में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

अम्बाला, 18 मई – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए हिंदुस्तान का आगाज हो रहा है जो अपने दुश्मन को सबक सिखाना जानता है। हम हिंदुस्तानी पूरी तरह से अपनी सेनाओं को अपना समर्थन देते हैं और उनके आगे नतमस्तक होते हैं। सैनिकों के सम्मान में आज अम्बाला छावनी में तिरंगा यात्रा निकाली गई है जो सैनिकों का उत्साहवर्धन करेगी।
श्री विज आज अम्बाला छावनी में भारतीय सेनाओं के सम्मान में आयोजित की गई तिरंगा यात्रा में विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान पर सटीक हमला कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में मिली जीत व सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की देशभक्त जनता आज अम्बाला की सडक़ों पर तिरंगा लेकर जाबांज सिपाही जिन्होंने पाकिस्तान के दांत खट्?टे किए हैं, उन्हें नत्मस्तक होने के लिए, उनका सम्मान करने और उन्हें यह बताने हेतु कि हर लड़ाई में जनता उनके साथ है। आज बहुत बड़ी तिरंगा यात्रा निकली है और 40 वर्षों में पहली बार उन्होंने इतनी बड़ी और जोश के साथ इतनी बड़ी तिरंगा यात्रा देखी है।
भारतीय सेनाओं ने चार दिन में पाकिस्तान पर सटीक हमले करते हुए उनके घुटने ठिकवा दिए : विज
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान पिछले लंबे समय से अपनी खुराफातों में लगा था और पहलगाम में पाक परस्त आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर निहत्थे लोगों को गोलियां मारी और उन्हें मारा। इससे पहले आतंकी घटनाएं होती थी तो पूर्व सरकारें श्रद्धांजलियां देकर घरों में चले जाते थे, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा आतंकियों को उन्हें उनके घर में घुसकर मारेंगे। उन्होंने बताया कि चार दिन में भारत ने सटीक हमले करते हुए उनके घुटने ठिकवा दिए। हमारी तीनों सेनाओं ने, हमारी इंटेलीजेंस ने सटीक निशाने बताए और हमने इन निशानों को उड़ा दिया और एक भी हमला बेकार नहीं किया। लगभग 15 स्वदेशी ब्राह्मोस मिसाइलें से पाकिस्तान में आतंकी अड्?डो, एयरपोर्ट, एयर कमांड सेंटरों को तहस-नहस कर दिया गया। पहले पाकिस्तान इंकार करता रहा, मगर अभी उसने क्षतिग्रस्त हुए हवाई अड्?डों को दुरुस्त करने के लिए टेंडर निकाला है जो यह साबित करता है कि हमारे सैनिकों ने अचूक निशाने मारकर पाकिस्तान को सबक सिखाया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्पष्ट निर्देश- एक-एक उग्रवादी का सफाया किया जाएगा और तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे : विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी लड़ाई पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, क्योंकि पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करता है, एक-एक आंतकवादी के अड्डे को ध्वस्त किया जाएगा। पिछले चार दिनों में हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान के 9 अड्डों को ध्वस्त करते हुए लगभग 100 आतंकवादियों को मार गिराया है और उसके करीब 45 सैनिक भी मारे हैं। पाकिस्तान का पूरा सिस्टम तहस-नहस किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्पष्ट निर्देश हैं कि एक-एक उग्रवादी का सफाया किया जाएगा और तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। किसी भी लड़ाई में देश के लोगों का होना अहम होता है, इस समय देश पूरी तरह से नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा है। जिस प्रकार सेना सरहदों पर हमारी रक्षा कर रही है, उसी प्रकार जनता भी अपने-अपने स्थानों एहसास करवाते हुए कि हम आपके साथ हैं, जरूरत पड़ी तो हम सीमा पर आपके साथ हैं।
हमें अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास है, जो वो कह रहे है वह ठीक है : विज
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज बहुत बड़ी संख्या में अम्बालावासियों ने इस यात्रा में शामिल होकर संदेश दिया है कि अम्बाला छावनी का प्रत्येक व्यक्ति प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि बाहर के कईं देशों के नेताओं ने उल्टे प्रचार किए लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने बिल्कुल ठीक स्थिति को बताया। हमें अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास है, जो वो कह रहे है वह ठीक है। हम किसी अन्य गैर मूल्क की बातों में आने वाले नहीं हैं। हमारे नायक नरेंद्र मोदी खुद उन-उन स्थानों पर गए जो पाकिस्तान ने कहा था कि हमने यह स्थान तहस-नहस कर दिए। उन्होंने संसार को दिखाया कि वहां एक पत्ता भी नहीं टूटा था। इसी प्रकार से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जगह-जगह जाकर सेनाओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।
तुर्की ने पाकिस्तान का साथ देकर पुरानी बात सिद्ध करी कि सांप को जितना मर्जी दूध पिला लो वो डंक मारने से बाज नहीं आता : विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस लड़ाई में तुर्कीए ने पाकिस्तान का खुल्लम-खुल्ला साथ दिया। उनके अधिकारियों ने पाकिस्तान में बैठकर ड्रोन संचालित किए लेकिन हमारी सेना ने उनके ड्रोनों को ध्वस्त करते हुए धरती पर गिराने का काम किया। उन्होंने तुर्कीए को सांप की संज्ञा देते हुए कहा कि जब 2023 में भुंचाल आया था उस समय भारत ने आगे आकर उनकी आर्थिक सहायता की। तुर्कीए देश ने पुरानी बात सिद्ध कर दी है कि सांप को जितना मर्जी दूध पिला लो वो डंक मारने से बाज नहीं आता। सारे देश ने तुर्कीए और अजरबैजान से व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है, पर्यटकों ने न जाने का निर्णय लिया है, उससे ही इसकी अकल ठिकाने आ जाएगी।
तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, जोश व जुनून के साथ हजारों लोग शामिल हुए
तिरंगा यात्रा में अम्बाला छावनी से हजारों लोगों ने जोश व जुनून के साथ हिस्सा लेते हुए सैनिकों का उत्साह बढ़ाया। यात्रा में आमजन के अलावा आईएमए, विभिन्न व्यापारी व सामाजिक संगठन, बाजार एसोसिएशन, धार्मिक संगठनों, पूर्व सैनिकों, कालेज विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स एवं भिन्न-भिन्न वर्गों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा से पूरा बाजार तिरंगामय हो गया। हाथों में तिरंगा थामे लोग देशभक्ति गीतों पर झूम रहे थे और भारत माता की जय जैसे नारे लगा रहे थे।
इन मार्गों से गुजरी तिरंगा यात्रा, कई जगह दुकानदारों ने स्वागत किया
तिरंगा यात्रा राजकीय कालेज के समक्ष से प्रारंभ हुई जोकि कबाड़ी बाजार, केसरा बाजार, पुल चमेली, पुरानी सब्जी मंडी, डीसी रोड, बजाजा बाजार, सदर बाजार, निशात सिनेमा रोड से होती हुई वापस कालेज परिसर पर संपन्न हुई। यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए थे। अलग-अलग बाजारों में दुकानदारों व बाजार एसोसिएशनों ने फूलों की बरखा करते हुए यात्रा का स्वागत किया।
इस मौके पर एसडीएम विनेश कुमार, डीएसपी रमेश कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, उपाध्यक्ष ललता प्रसाद, संजीव सोनी, बीएस बिन्द्रा, संजीव वालिया, बिजेन्द्र चौहान, राजीव डिम्पल, अजय बवेजा, आशीष अग्रवाल, राम बाबु यादव, डा. नवीन गुलाटी, फकीर चंद सैनी, मदन लाल शर्मा, जसबीर जस्सी, श्याम सुंदर अरोड़ा के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों से गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *