जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 470 खिलाडिय़ों ने लिया भाग
कुरूक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र के खिलाडिय़ों ने पूरे विश्व में प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस जिले के हॉकी, वालीबाल,साईकिलिंग सहित अन्य खेलों में बेहतरीन खिलाड़ी है और इन खिलाडिय़ों को योग्य प्रशिक्षकों के जरिए तराशने का काम किया जा रहा है।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा शनिवार को कराटे स्पोर्टस एसोसिऐशन की तरफ से आयोजित 23वीं कुरुक्षेत्र जिला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, नगरपरिषद थानेसर की अध्यक्षा माफी ढांडा, समाजसेवी मलकित ढांडा, समाजसेवी पंकज अरोड़ा व एसोशिऐशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने दीप शिखा प्रज्ज्वलित करके दो दिवसीय कराटे चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया।
पूर्व राज्यमंत्री ने खिलाडिय़ों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खिलाडिय़ों को पूरा मान सम्मान देने काम किया है। इस प्रदेश के खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेल नीति के तहत सरकारी नौकरियां, इनाम राशि तथा तमाम अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। जिसके चलते ही खिलाड़ी उत्साहित होकर कड़े परिश्रम और मेहनत कर रहे है।
एसोशिऐशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि एसोशिऐशन की तरफ से आयोजित 23वीं जिला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कुल 470 खिलाडिय़ों ने भाग लिया है। यह प्रतियोगिता 18 मई तक चलेगी। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, एसोसिऐशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा, संयुक्त सचिव सुनील कुमार, तकनीकी निदेशक रिंकू कश्यप, नरेन्द्र, विकास, नीलोखेडी के प्रिंसीपल डा.राजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।