नीलोखेड़ी में निकाली गई तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा
करनाल, 17 मई- नीलोखेड़ी में शनिवार को तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि नीलोखेड़ी विधानसभा के विधायक श्री भगवान दास कबीरपंथी ने शिरकत की। इसके अलावा करनाल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर भी यात्रा में शामिल हुए। भारत माता के जयकारों के बीच तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा नीलोखेड़ी की पंजाबी धर्मशाला से शुरू हुई और अनाज मंडी रेलवे रोड, नील नगर नगर, पालिका रोड से होते हुए पंजाबी धर्मशाला पर ही खत्म हुई। इस दौरान भारत माता के जयकारों के बीच तिरंगा हाथ में लेकर बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री भगवान दास क़बीरपंथी ने कहा कि भारत की पाकिस्तान पर युद्ध में जीत के मौके पर सेना और जनता का मनोबल बढ़ाने के लिए तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा देश भक्ति की भावना को लेकर सर्व समाज के साथ निकाली जा रही है। गत दिनों पाकिस्तान ने कश्मीर के पहलगाम में कायराना हरकत की थी, उस पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पाकिस्तान को सबक सिखाने, आतंकी अड्डों को खत्म करने के लिए युद्ध लड़ा गया और तीन दिन में ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। भारत ने अनेकों आतंकवादियों के ठिकाने पाकिस्तान में तबाह किए, आतंकी मारे गए और कई हवाई अड्डे नष्ट किए गए। सारे देश में इस जीत को लेकर खुशी का माहौल है और लोग अपनी खुशी का इजहार तिरंगा यात्रा निकालकर कर रहे हैं।
जिला दक्षिणी प्रवीण लाठर ने कहा कि आज का यह दिन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति के जज्बे और बलिदान की भावना को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अवसर है। हम यहां तिरंगा यात्रा के माध्यम से उन महान सपूतों को नमन करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की रक्षा की और चार दिनों में ही पाकिस्तान को घुटनों पर लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि वे उन वीर सैनिकों को नमन करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लिया। साथ ही वे उन माताओं को भी प्रणाम करते हैं जिन्होंने ऐसे वीरों को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि आज उपस्थित सभी लोग इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से संकल्प लें कि वे आतंक के विरुद्ध हमेशा एकजुट खड़े रहेंगे।
इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।