एसोसिएशन सदस्य बोले, “मंत्री अनिल विज के प्रयासों से इंडस्ट्रियल एरिया को बाढ़ के पानी से मिलेगी सुरक्षा, उनकी बदौलत अम्बाला छावनी में हो रहा चहुमुखी विकास”
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के प्रयासों से इंडस्ट्रियल एरिया के चारों ओर कंकरीट दीवार बनाने के लिए 16.35 करोड़ रुपए की गत दिनों मिल चुकी मंजूरी

अम्बाला/चंडीगढ़, 17 मई
अम्बाला छावनी में एचएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के सदस्यों ने आज हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज के आवास पर पहुंच इंडस्ट्रियल एरिया में चार दीवारी को मंजूरी दिलाने पर उनका हार्दिक धन्यवाद एवं आभार जताया।
एसोसिएशन के सदस्यों ने इस दौरान कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से इंडस्ट्री एरिया को अब बाढ़ के पानी से सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी इंडस्ट्री को बचाने के लिए मंत्री अनिल विज ने अथक प्रयास किए जोकि अब रंग ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीवार के बनने से उनकी इंडस्ट्री को अब बाढ़ के पानी से सुरक्षा मिलेगी। एसोसिएशन सदस्यों ने यह भी कहा कि अम्बाला छावनी पहले विकास के मामले में अछूता रहा, मगर मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी में इतने विकास कार्य करवा दिए है जिनका आने वाले दशकों तक जनता को भरपूर लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर इंडस्ट्री एसोसिएशन से आशावंत गुप्ता, एसके वधावन, आलोक गुप्ता, सुरेश धीमान, रवि झाम्ब, साहिल जैन, सन्यम जैन, कंवलजीत जैन के अलावा लघु उद्योग भारती से शुभादेश मित्तल, विनोद बंसल, सुभाष धीमान, सुभाष मित्तल, मंगन रस्तोगी, कपिल वर्मा, महावीर जैन, प्रवीण जैन, संजीव आहूजा, वीरेंद्र वर्मा, राजिंद्र सिंह, रमन नागपाल एवं अन्य उद्योगपति मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से इंडस्ट्री एरिया के चारों ओर कंकरीट की दीवार बनाने के लिए 16.35 करोड़ रुपए की मंजूरी सरकार से मिल चुकी है। आरसीसी की कुल दो किलोमीटर लंबी चार दिवारी होगी जोकि सड़क के लेवल से छह फुट ऊंची होगी। पानी निकासी के लिए दो अतिरिक्त पंप भी इंडस्ट्री एरिया में मंत्री अनिल विज के प्रयासों से लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *