जिला पुलिस ने हत्या मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में थाना सदर थानेसर की टीम ने संदीप हत्या मामले के आरोपी बजिन्द्र सिंह व राहुल अरोड़ा वासी कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 13 मई 25 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में प्रदीप कुमार वासी किशनपुरा ने बताया कि वह सुनार का काम करता है। दिनांक 12 मई 25 की शाम को उसके छोटे भाई संदीप को घर से कमलजीत सिंह बुलाकर अपने साथ लेकर गया था। कुछ समय बाद जब उसने अपने भाई को फ़ोन किया तो किसी अनजान व्यक्ति ने फ़ोन उठाया और उसको बताया कि उसके भाई को काफी चोटे लगी हैं। जिसको हस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच की गई।
दिनांक 14 मई को थाना सदर थानेसर प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह के मार्ग-निर्देश में सैक्टर-4 चौंकी प्रभारी पीएसआई प्रिंस, सहायक उप निरीक्षक परमजीत सिंह व मुख्य सिपाही देवेन्द्र कुमार की टीम ने हत्या मामले के आरोपी बजिन्द्र सिंह व राहुल अरोड़ा वासी कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
मामूली कहासुनी पर कर दी संदीप की हत्या : बलजीत सिंह
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थाना सदर थानेसर प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह ने बताया कि मृतक संदीप व आरोपी सभी आपस में जानकार हैं। घटना के दिन एक लड़के ने मृतक को फोन करके देवी लाल पार्क के पास बुलाया था। जब मृतक देवी लाल पार्क के पास पहुंचा तो फोन करने वाला लड़का वहां नहीं मिला तथा आरोपी वहां पर मौजूद थे। आरोपियों की मृतक के साथ मामूली कहासुनी हुई थी जिसके बाद आरोपियों ने चाकू और लोहे की रॉड से संदीप की हत्या कर दी।