कुवि ने घोषित किए 9 परीक्षाओं के परिणाम
कुरुक्षेत्र, 15 मई।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में परीक्षा शाखा द्वारा 9 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि दिसम्बर 2024 में आयोजित एमसीए प्रथम सेमेस्टर एनईपी, एमसीए तृतीय सेमेस्टर आईयूएमएस (फ्रेश $ रि-अपीयर), बीएचएमसीटी (रि-अपीयर) सीबीसीएस 5वां सेमेस्टर, बीएचएमसीटी (रि-अपीयर) सीबीसीएस 7वां सेमेस्टर, बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर (रि-अपीयर) नॉन-सीबीसीएस, बी.एससी. तीसरा सेमेस्टर (रि-अपीयर) नॉन-सीबीसीएस, बी.वोक फूड साइंस क्वालिटी कंट्रोल पहला सेमेस्टर, एम.ए. (राजनीति विज्ञान) तीसरा सेमेस्टर (रि-अपीयर $ पूर्ण नॉन-सीबीसीएस) तथा बी.टेक सातवां सेमेस्टर सिविल, रसायन विज्ञान, टेक्सटाइल (फ्रेश) परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *