उन्होंने भारत के एस-400 डिफेंस सिस्टम की भी जमकर तारीफ की। विज शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विज द्वारा मीडिया चैनलों के खतरे के सायरन न बजाने की अपील करते हुए ट्वीट किया था। इस पर चैनलों ने यह सायरन बजाने बंद कर दिए हैं, जिस पर विज ने इनका धन्यवाद किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ स्वदेशी हथियारों की कामयाबी पर विज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये तो गलत धारणा थी कि विदेशों की चीजें ही अच्छी होती है, वो ही कपड़ा अंबाला में मिलता है और वो लेते नहीं है और वो ही कपड़ा इंग्लैंड में मिलता है वो ले लेते है। उन्होंने इसे गलत धारणा बताया।
उन्होंने कहा कि हमने अपनी चारपाई के नीचे लाठी मारकर नहीं देखा कि हमारे पास भी एक से एक बहुत ही एक्सपर्ट बैठे है। मोदी ने उन्हें उत्साहित किया, आज हम इतने हथियार बना रहे हैं कि बाहर के देश हमसे खरीद रहे हैं जबकि पहले हम खरीदते थे।