अंबाला। पाकिस्तान की तरफ से भारत पर ड्रोन से अटैक किए जाने पर ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि अखाड़े में जो मजबूत पहलवान होता है वो पहले कमजोर पहलवान को उछल कूद करने देता है और जब टाइम आता है तो उठाकर धोबी पछाड़ मार देता है। वो ही हाल पाकिस्तान का है। अब ये सोच रहे है कि हम इन पतंगों से डर जाएंगे। 

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जानकारी तो यहां तक आई है कुछ ड्रोन तो ऐसे थे जिनमें ये बारूद डालना भूल गए थे। ये सिर्फ दिखाना चाहते है। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से लंबी दूरी की मिसाइल छोड़े जाने पर उन्होंने कहा कि हमने उनकी मिसाइल को हवा में ही उड़ा दिया है। 

उन्होंने भारत के एस-400 डिफेंस सिस्टम की भी जमकर तारीफ की। विज शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विज द्वारा मीडिया चैनलों के खतरे के सायरन न बजाने की अपील करते हुए ट्वीट किया था। इस पर चैनलों ने यह सायरन बजाने बंद कर दिए हैं, जिस पर विज ने इनका धन्यवाद किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ स्वदेशी हथियारों की कामयाबी पर विज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये तो गलत धारणा थी कि विदेशों की चीजें ही अच्छी होती है, वो ही कपड़ा अंबाला में मिलता है और वो लेते नहीं है और वो ही कपड़ा इंग्लैंड में मिलता है वो ले लेते है। उन्होंने इसे गलत धारणा बताया। 

उन्होंने कहा कि हमने अपनी चारपाई के नीचे लाठी मारकर नहीं देखा कि हमारे पास भी एक से एक बहुत ही एक्सपर्ट बैठे है। मोदी ने उन्हें उत्साहित किया, आज हम इतने हथियार बना रहे हैं कि बाहर के देश हमसे खरीद रहे हैं जबकि पहले हम खरीदते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *