अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं की ली जानकारी
नारायणगढ़, 9 मई – पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने शुक्रवार को नारायणगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा कर वहां की चिकित्सा सेवाओं, सुविधाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस मौके पर अस्पताल के एसएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने उनका स्वागत किया और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं तथा स्टाफ की स्थिति से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने विभिन्न विभागों का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने हेतु सुझाव भी दिए।
एसएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य संसाधनों की वर्तमान स्थिति क्या है। उन्होंने पूर्व विधायक को अस्पताल में चल रही योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी दी।
पूर्व विधायक ने अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था, दवा वितरण प्रणाली, आपातकालीन सेवाएं और रोगियों के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की सराहना की, साथ ही आश्वासन दिया कि स्टाफ की कमी को जल्द दूर करवाया जाएगा। उन्होंने स्टाफ व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर फोन से एसीएस सुधीर राजपाल से भी बात की । डॉ. पवन सैनी ने कहा कि जन स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं की ओर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है और वे भी अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दिलवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ को 50 से 100 बेड का बनवाया जा रहा है, इसके लिए नया भवन निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि नए भवन में डायलिसिस की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी।इसके लिए अलग से 5 बेड्स का वार्ड बनाया जा रहा है।इसके अलावा भी स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा।