करनाल/तरावड़ी, 10 मई। नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि प्रदेश सरकार नॉन-स्टॉप विकास कार्य करवा रही है, प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी विकासात्मक व लाभकारी योजनाओं का लाभ मिले और इस पर प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है।
विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने शनिवार को तरावड़ी के वार्ड नंबर 5, 9, 11, 14 व 15 में करीब 1 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पार्क, फिरनी, नालियों, नाले, ड्रेन सहित अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के सिद्धांत पर बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है।
े उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चहुंमुखी विकास को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है और वर्तमान सरकार का यह प्रयास रहा है कि विकास के मामले में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र को पीछे नहीं रहने दिया जाए। लोगों ने उन्हें हलके की बागडोर इसलिए दी कि मैं उनकी समस्याओं का समाधान कर सकंू और मेरा भी दायित्व बनता है कि मैं लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करके लोगों की समस्याओं का समाधान करवा सकूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिना खर्ची-बिना पर्ची रोजगार दिया जा रहा है तथा रोजगार के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका के सचिव अजीत, विरेंद्र बंसल, राजीव नारंग, देवेंद्र कामरा, जयभगवान सीकरी, रंजीत भारद्वाज, राजेश, शिवम बंसल, नरेश गाबा, राजेश, लखविंद्र, कमल, देशराज, मुकेश, उमेश, रामकुमार गुप्ता, संजय, संयोगिता, ओम प्रकाश मल्होत्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बॉक्स: इन कार्यों का हुआ शिलान्यास
नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने शनिवार को तरावड़ी में 19 लाख 27 हजार रुपये की लागत से वार्ड नंबर 9 में पार्क का, 12 लाख 50 हजार रुपये की लागत से स्टोर क्लैडिंग व डेकोरेटिव लाईट का, 24 लाख 2 हजार रुपये की लागत से वार्ड नंबर 11 में सडक़ का, 11 लाख 24 हजार रुपये की लागत से वार्ड नंबर 12 में ड्रेन, पाईपलाइन, जाल व पुलिया का, 14 लाख 48 हजार रुपये की लागत से वार्ड नंबर 14 में मैस्टिक लेयर का, 22 लाख 27 हजार रुपये की लागत से वार्ड नंबर 15 में ड्रेन का और 11 लाख 89 हजार रुपये की लागत से वार्ड नंबर 5 में आरसीसी ड्रेन का शिलान्यास किया।