जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (DIET ) कुरुक्षेत्र में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉक्टर तनु जैन आईएएस और डॉ वात्सल्य कुमार आईएएस दिल्ली सरकार के द्वारा और बहुत से दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारियों  भारतवर्ष के बहुत से विधानसभा और संसद सदस्यों  डीजीपी उत्तर प्रदेश सूक्ष्म उद्योग डायरेक्टर दिल्ली सरकारऔर दिल्ली सरकार के बहुत से बड़े-बड़े प्रशासनिक अधिकारियों साक्षी  मलिक कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल विजेता शानदार उपस्थिति में एक बहुत ही भव्य कार्यक्रम  में  हॉनरेरी डॉक्टरेट उपाधि से अलंकृत डॉ. राजेंद्र कुमार ने  पदोन्नति उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीकरी , करनाल के प्रिंसिपल के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर गांव की पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि, पंचायत के सदस्य और अन्य गण मान्य  व्यक्तियों ने डॉ. राजेंद्र कुमार का स्वागत किया और डॉ राजेंद्र कुमार ने भी इस विद्यालय की प्रगति में हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
ज्ञातव्य है कि डॉ. राजेंद्र मढाढ शिक्षा के क्षेत्र में अति सक्रिय रहे हैं और वे शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अनेक बार सम्मानित हो चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए अनेक विशिष्ट जनों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी ।
डॉ. सुरेश कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार डीसीआरयूएसटी विश्वविद्यालय, मुरथल और प्रोफेसर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, डॉ. बलबीर सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर , दयाल सिंह कॉलेज, करनाल, डॉ. प्रवेश रंगा, सहायक प्रोफेसर, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, श्री जगदीश चन्द्र, प्राचार्य जीएसएसएस, संगोहा, डॉ. जसविंदर सिंह , वरिष्ठ व्याख्याता , डाइट , कुरुक्षेत्र, डॉ. सुरिंदर कौर, सहायक प्रोफेसर,  डाइट करनाल, डॉ संजीव भारद्वाज  डॉ. श्याम चरण, डॉ. रेखा जी, डॉ. तगेजा, श्रीमती सोनिया जी ( डाइट सहयोगी कुरुक्षेत्र), शिक्षाविद डॉ . रणजीत फूलिया, आदरणीय डॉ राजरूप फुलिया अतिरिक्त मुख्य सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नरेश फुल्ले, अध्यक्ष पीबीएसएस, श्री राजिंदर टंडन, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ कुरुक्षेत्र, डॉ. सीमा बिड़ला, राजबीर सिंह, जसबीर सिंह, डॉ राजेंद्र कुमार के सुपुत्र इंजीनियर रजत कुमार, श्री मनीष सिंगला, व्याख्याता, ऋषि पॉल व्याख्याता, शिक्षाविद् राजकुमार इंद्री राजेश कुमार  लेक्चरर लोहार माजरा श्री ईश्वर दत्त लेक्चरर संस्कृत लोहार माजरा मास्टर मुकेश कुमार राम कुमार धनिया रिटायर्ड सुपरीटेंडेंट डॉ प्रदीप कुमार टीजीटी खेड़ी रामनगर विशेष रूप से आए हुए ज्ञानी राजेंद्र मेहरा जो की हरियाणा महापुरुषों के प्रसिद्ध भजन प्रचारक हैं  डॉ. राजेंद्र कुमार के प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर उपस्थित थे।
डॉ. राजेंद्र मढाढ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस विद्यालय को विकास और प्रगति की ओर अग्रसर करने का संकल्प व्यक्त किया। और गांव के सरपंच और पूरी पंचायत तथा सभी स्टाफ के सहयोग से स्कूल की प्रगति के लिए पूरी ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा और समय की पाबंदी की बात दोहराई
इस अवसर पर विद्यालय में एक अंग्रेजी कार्यशाला का आयोजन,  शिक्षाविद् और समाजसेवी डॉ. रणजीत सिंह फुलिया द्वारा किया गया। डॉक्टर फुलिया ने छात्रों को व्याकरण के मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से समझाया और  हिंदी – अंग्रेजी अनुवाद , अंग्रेजी व्याकरण के आर्टिकल्स तथा संप्रेषण कला से संबंधित अनेक अभ्यास करवाए। डॉ. रणजीत फुलिया ने छात्रों को शिक्षा में प्रगति और विकास हेतु  हर तरह से सहयोग और मार्गदर्शन देने का संकल्प व्यक्त किया।

पुलिस विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में इंस्पेक्टर डॉ. अशोक ने छात्रों को नशे की विभिन्न बुराइयों से अवगत कराते हुए एक शानदार भाषण दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *