करनाल 10 मई। गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्रांगण में पर्यावरण क्लब के सौजन्य से एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कालेज की प्राचार्या श्रीमति शशी मदान तथा कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने फलों के अलग अलग पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर क्लब की संयोजिका प्रो. अंजु चौधरी, प्रो. बलकौर, प्रो. वीना वैद्य, डा. कृष्ण अरोड़ा, डा. प्रीति, डा. बीर सिंह व कालेज की पूर्व प्राचार्य डा. सीमा शर्मा तथा पूर्व सहायक प्रोफेसर डा. रेनू गोसाईं भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा. गुरिन्दर सिंह ने क्लब के सदस्यों को हार्दिक बधाई तथा भविष्य में भी इस प्रकार की और गतिविधियां जो कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए अति लाभकारी हैं करवाने पर जोर दिया। क्लब की संयोजिका ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार कवरजीत सिंह प्रिंस ने प्राचार्य और स्टाफ को बधाई दी