साल्हावास। रविवार की रात गांव धारौली स्थित मकान में 23 वर्षीय हिमांशु उर्फ निधि की हत्या करने के आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान रेवाड़ी जिले के धुड़कावास गांव निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया निधि द्वारा शादी से मना करने की रंजिश नरेंद्र अपने मन में रखे हुए था। इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। 

आरोपी अपने साथ पेट्रोल की दो बोतलें लेकर आया था जिसे उसने निधि को जलाकर मारने में इस्तेमाल किया। हालांकि, आगजनी की इस घटना में नरेंद्र के दोनों हाथ और मुंह वाला हिस्सा भी झुलसा है। निधि की बड़ी बहन कोमल भी झुलसने की वजह से पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन है। आरोपी को अदालत में पेश करते हुए पुलिस ने पांच दिन के रिमांड पर लिया है। 

घर में अचानक लगी आग

थाना प्रबंधक निरीक्षक दिलबाग ने बताया कि 28 अप्रैल को गांव धारौली निवासी राजकुमार ने शिकायत में बताया कि उसके चाचा अजीत पुत्र मांगेराम की दो बेटियां हैं। बड़ी लड़की शादीशुदा कोमल है जो अपनी छोटी बहन हिमांशु उर्फ निधि के साथ अपने पिता के घर धारौली गांव में रहती हैl
हिमांशु और कोमल 27 अप्रैल की रात को घर में सोई हुई थीं तब अचानक घर में आग लगी। निधि की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसकी बहन कोमल झुलस गई थी जिसका रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है। 

इस सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। साथ ही जांच के दौरान घटनास्थल से दो बदबूदार प्लास्टिक बरामद हुए थे l 

चचेरे भाई ने पहले ही जता दी थी आशंका
28 अप्रैल को निधि के चचेरे भाई राजकुमार ने बताया था, जब रात के समय उन्हें घटना का पता चला उस समय कोमल पूरी तरह से ठीक बात कर रही थी। उसके दोनों हाथ जले हुए थे। निधि जली हुई चारपाई के पास पड़ी थी। उसने तेज सिंह को फोन करके बुलाया था।

 

निधि के परिवार के लोगों ने बताया कि तेज सिंह के बड़े भाई नरेंद्र के साथ उसे भेजने के लिए भी चर्चा हुई थी, लेकिन इसके लिए उसने मना कर दिया था। इसी रंजिश में नरेंद्र ने वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *