कुरुक्षेत्र में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 3 हजार बैड की होगी व्यवस्था,जिला हेड क्वार्टर के साथ-साथ लाडवा, पिहोवा और शाहाबाद में गाड़ियां तैनात,शनिवार को रात्रि 7:50 से 8 बजे तक ब्लैक आउट की होगी मॉक ड्रिल, किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रशासन कर रहा है तैयारी, नागरिकों को घबराने और चिंता करने की जरूरत नहीं
कुरुक्षेत्र 9 मई। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में मॉक ड्रिल, वास्तविक स्थिति और ब्लैक आउट के लिए हर नागरिक के सहयोग की जरूरत है। इस जिले में किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है। इस जिले में किसी भी नागरिक को घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी नागरिकों के सहयोग के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा।
उपायुक्त नेहा सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह ने हर विभाग से स्ट्रीट लाइट, बिजली विभाग से जिले के फीडर व सब स्टेशन, जनस्वास्थ्य विभाग से पीने के पानी की व्यवस्था, फायर विभाग से फायर विभाग द्वारा किए गए प्रबंधों की तैयारियों, जिला नगर आयुक्त,एनएचएआई के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों के बारे में रिपोर्ट ली और सख्त निर्देश दिए कि सभी अधिकारी पूरी तरह सतर्क रहेंगे।
उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में आपदा को लेकर हर प्रकार के प्रबंध करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेगा कि सभी स्ट्रीट लाइट आदेश मिलने के तुरंत बाद बंद किए जाए, केडीबी के अधिकारी ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर के साथ-साथ अधीनस्थ क्षेत्रों, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सेक्टर 10,2,30 व 17 में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था देखने, सभी जगहों पर सोलर लाइट बंद करने के निर्देश दिए है। सभी अधिकारी हैड क्वाटर मेंनटेन करेंगे, इस मामले में रत्ती भर भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से आपदा कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। इस कंट्रोल रूम में 01744-221035 दूरभाष पर किसी भी प्रकार की सहायता ले सकता है। इस मौके पर एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम पंकज सेतिया, डीएमसी सतेन्द्र सिवाच, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, डीआरओ चेतना चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ब्लैक आउट की कुरुक्षेत्र में आज रात्रि 7:50 से 8 बजे तक होगी मॉक ड्रिल
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में शनिवार 10 मई को रात्रि 7:50 से लेकर 8 बजे तक ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल की जाएगी। इस मॉक ड्रिल में जहां बिजली विभाग, नगर परिषद, नगर पालिका, एनएचएआई, पंचायत विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग सहित सभी विभाग अपने-अपने अधीनस्थ लाइट को निर्धारित समय अवधि तक बंद करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने नागरिकों के साथ-साथ वाहन चालकों से भी अपील की है कि 10 मई को रात्रि 7:50 से 8 बजे तक ब्लैक आउट मॉक ड्रिल में अपना सहयोग देंगे।
कुरुक्षेत्र में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 3 हजार बैड की होगी व्यवस्था
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के पर्याप्त प्रबंध किए गए है। इस जिले में 26 सरकारी और 15 प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक एंबुलेंस में स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी गई है। इस जिले में लगभग 3 हजार बैड की व्यवस्था की गई है। इसमें 542 सरकारी और 2414 प्राइवेट अस्पतालों में बैड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि दवाइयों और यंत्रों की भी पर्याप्त व्यवस्था है। इस जिले में आईएमए के सदस्यों के साथ मीटिंग कर ली गई है और सभी तालमेल के साथ किसी भी आपदा से निपटने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल से तालमेल बनाने के लिए एक डिप्टी सीएमओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
जिला हेड क्वार्टर के साथ-साथ लाडवा, पिहोवा और शाहाबाद में गाड़ियां तैनात
फायर ऑफिसर संदीप ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के सभी प्रबंधों को पूरा कर लिया गया है। जिला में फायर विभाग के पास 20 गाड़ियां है, जिन्हें जिला हेड क्वार्टर के साथ-साथ लाडवा, पिहोवा और शाहाबाद में तैनात किया गया है। सभी 102 कर्मचारियों अधिकारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है। बिजली सप्लाई बंद होने की स्थिति से निपटने के लिए डीजल इंजन का प्रबंध किया जा चुका है। साथ ही गाड़ियों के लिए पेट्रोल भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *