चंडीगढ़। Haryana Punjab Water Dispute: हरियाणा को 8500 क्यूसिक पानी देने का फैसला लागू नहीं करने दे रही पंजाब सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के अध्यक्ष को बंधक बनाने की कोशिश करने वाले आम आदमी पार्टी के मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार को मामले में संज्ञान लेते हुए भाखड़ा बांध से पंजाब पुलिस को हटाकर तुरंत सेंट्रल फोर्स की तैनाती करनी चाहिए।
भाखड़ा और नंगल डैम केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट हैं: हुड्डा
नई दिल्ली स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि बीबीएमबी कार्यालय को लाक लगाना निंदनीय, गैरकानूनी, असंवैधानिक और अस्वीकार्य है। हम एक संघीय ढांचे का हिस्सा हैं। भाखड़ा और नंगल डैम केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट हैं।
वहां पर तैनात तकनीकी कमेटी राज्यों को पानी के वितरण का फैसला लेती है। इसमें किसी की तानाशाही नहीं चल सकती। हरियाणा किसी और के हिस्से का नहीं, बल्कि अपने हिस्से का पानी मांग रहा है। 1966 से लेकर आज तक कभी इस जल वितरण को लेकर विवाद नहीं हुआ। आखिर आज ऐसे हालात क्यों पैदा किए जा रहे हैं।
हुड्डा ने पंजाब सरकार पर जमकर बोला हमला
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में चुनाव आने वाले हैं और आम आदमी पार्टी की सियासी जमीन खिसक चुकी है। इसलिए आप सरकार पानी पर राजनीति कर रही है। हाईकोर्ट ने भी पंजाब सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह जल वितरण में दखलअंदाजी न करे। पंजाब सरकार कोर्ट के आदेश की भी अवमानना कर रही है।
ऐसे में हरियाणा सरकार को भी अपनी बात मजबूती से उठानी चाहिए। प्रदेश सरकार तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए। मामले को लेकर प्रदेश सरकार को एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को केंद्र सरकार से मिलवाना चाहिए।