चंडीगढ़। 22 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस वीभत्स हत्याकांड के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है।
इस एयर स्ट्राइक में भारत ने 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए। भारत की कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान लगातार गीदड़ भभकी दे रहा है। वहीं, दूसरी तरफ देश में पक्ष-विपक्ष सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट नजर आ रही हैं।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हरियाणा के दिग्गज नेता भी एकजुट नजर आए हैं। आए जानते हैं पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई के बाद क्या बोले हरियाणा के दिग्गज नेता।
पाकिस्तान के साथ हुए हमने तीनों युद्ध देखे हैं, पाकिस्तान हमसे मुकाबला नहीं कर सकता। विश्व की बेहतरीन मजबूत सेनाओं में भारत की सेना आती है। छोटा सा पाकिस्तान बार-बार यही रट कर रहा है कि हमारे पास एटम बम है। हमने भी एटम बम रखे हुए हैं। वह कंचे खेलने के लिए नहीं रखे हैं।
-अनिल विज, कैबिनेट मंत्री