9 मई को सालवन (करनाल) में होगा राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि, विधायक योगेन्द्र राणा ने लोगों से की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील
करनाल 7 मई
राष्ट्रभक्ति, स्वाभिमान और वीरता के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 9 मई 2025 को करनाल जिले के ग्राम सालवन में किया जाएगा। यह आयोजन प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करने और महाराणा प्रताप के त्याग, बलिदान एवं अद्वितीय शौर्य को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आज बुधवार को
विधायक योगेन्द्र राणा ने स्कूल एसोसिएशन करनाल की बैठक ली। इसके अलावा
अनाज मंडी एसोसिएशन, व्यापार मंडल सहित अन्य प्रतिष्ठित संगठन एवं
संस्थानों की अलग अलग बैठक कर कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत योजना
रचना तैयार की गयी। गाँव सलवान स्थित जयंती कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर
तैयारियों का जायजा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश
दिए। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह
सैनी होंगे। मुख्यमंत्री समारोह को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के
जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाओं का उल्लेख करेंगे और वर्तमान पीढ़ी को
उनके आदर्शों पर चलने का संदेश देंगे। विधायक योगेन्द्र राणा ने इस आयोजन
को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि महाराणा प्रताप भारत के ऐसे वीर
योद्धा थे जिन्होंने मुगलों के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने आत्मसम्मान और
मातृभूमि की रक्षा के लिए जीवन भर युद्ध किया। उनका जीवन हमें साहस,
आत्मबल, स्वाभिमान और देशभक्ति का पाठ पढ़ाता है। विधायक योगेन्द्र राणा
ने सभी नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, किसान संगठनों, सामाजिक संस्थाओं एवं
विभिन्न वर्गों से अपील की है कि वे इस राज्य स्तरीय समारोह में अधिक से
अधिक संख्या में भाग लेकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा
कि यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि है, बल्कि एक प्रेरणा है हरियाणा के
युवाओं के लिए। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर कई गणमान्य
अतिथियों एवं राजनेताओं की उपस्थिति भी रहेगी। यह आयोजन न केवल महाराणा
प्रताप जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है, बल्कि यह हमें हमारी
सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने, आत्मबल व राष्ट्रभक्ति को पुनः जागृत करने
का सशक्त मंच भी प्रदान करेगा।