*”प्रधानमंत्री जी ने पहले दिन ही कहा था कि चुन चुन कर मारेंगे और जब तक खात्मा नहीं होगा, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे” – अनिल विज*
*”हमारे बिजली के सब स्टेशनों में एक स्विच होता है और जैसे ही हमें सिग्नल आएगा, हम बिजली ऑफ कर देंगे”- विज*
*श्री विज की पंजाब सीएम को सलाह – युद्ध के समय में हमें आपसी एकता का परिचय देना चाहिए*
*पाकिस्तान युद्ध करें, हम उसका जवाब देंगे – विज*
*”हमारा मकसद उन लोगों को चुन चुन कर मारना है जो कायराना हरकत करते हैं” – विज*
चंडीगढ़ 7 मई – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की है कि सिविलियन के भेष में आकर हमारे पर्यटकों को मारा गया है और इस चीज को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता”। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री जी ने पहले दिन ही कहा था कि चुन चुन कर मारेंगे और जब तक खात्मा नहीं होगा, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे”।
श्री विज आज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
*”हमारे सब स्टेशनों में एक स्विच होता है और जैसे ही हमें सिग्नल आएगा हम बिजली ऑफ कर देंगे”- विज*
आज सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के संबंध में ब्लैकआउट के दौरान बिजली जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “उस संबंध में हमारी तैयारी होती है और हमारे बिजली के सब स्टेशनों में एक स्विच होता है और जैसे ही हमें सिग्नल आएगा हम बिजली ऑफ कर देंगे”।
*श्री विज की पंजाब सीएम को सलाह – युद्ध के समय में हमें आपसी एकता का परिचय देना चाहिए*
पानी के मुद्दे को लेकर पंजाब के अडिग रवैये के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “पंजाब को ऐसे समय में इस तरह का व्यवहार नहीं रखना चाहिए। इस समय युद्ध चल रहा है और युद्ध के समय में हमें आपसी एकता का परिचय देना चाहिए। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान को सलाह देते हुए कहा कि वे फिलहाल इस मुद्दे को विड्रॉल कर दें”।
*पाकिस्तान युद्ध करें, हम उसका जवाब देंगे – विज*
पाकिस्तान ने कहा है कि भारत के हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान ने जो करना है वो करें, लेकिन हमने भी कोई चूड़ियां नहीं डाली हुई है। श्री विज ने कहा कि विश्व की मजबूत और अच्छी सेना भारत के पास है। पाकिस्तान युद्ध करें, हम उसका जवाब देंगे। वह (पाकिस्तान) शेर देंगे, तो हम उसको सवा शेर देंगे, लेकिन पाकिस्तान का जवाब देंगे”।
*”हमारा मकसद उन लोगों को चुन चुन कर मारना है जो कायराना हरकत करते हैं” – विज*
चुन चुन कर मारने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “हमारा मकसद उन लोगों को चुन चुन कर मारना है जो कायराना हरकत करते हैं”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *