केयू को मिला हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ सरकारी बहुविषयक विश्वविद्यालयों की श्रेणी में प्रथम स्थान
एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया उच्च शिक्षा रैंकिंग 2025-26 के सर्वेक्षण में मिली पहली रैंकिंग
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध, अनुसंधान सहित खेल एवं संस्कृति के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए है। यह बात उन्होंने मंगलवार को कुवि कुलपति कार्यालय में एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिंग 2025-26 के तहत केयू को भारत के सर्वश्रेष्ठ सरकारी बहुविषयक विश्वविद्यालयों की श्रेणी में हरियाणा में प्रथम स्थान दिए जाने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए व्यक्त किए। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सभी केयू शिक्षक संकाय सदस्योंं, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को इस अवार्ड की बधाई देते हुए कहा कि देशभर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी बहुविषयक विश्वविद्यालयों की श्रेणी में हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त करना बड़े गर्व एवं गौरव का विषय है।
कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया हायर एजुकेशन द्वारा विश्वविद्यालयों की संकाय की क्षमता, वेलफेयर और विकास, अनुसंधान और नवाचार, पाठ्यक्रम और शिक्षण, उद्योग इंटरफेस, प्लेसमेंट, बुनियादी ढांचे और सुविधाओं, अंतर्राष्ट्रीयता, लीडरशिप, गवर्नेंस गुणवत्ता आदि मानकों का मूल्यांकन एवं सर्वेक्षण करने के बाद केयू को 921 अंकों के साथ सरकारी बहुविषयक विश्वविद्यालयों की श्रेणी में हरियाणा में प्रथम स्थान मिला। उन्होंने बताया कि केयू को सर्वाधिक अंक संकाय क्षमता व ढांचागत विकास तथा उपलब्ध सुविधाओं के लिए मिले।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने इस बहुविषयक विश्वविद्यालयों की श्रेणी में प्रथम रैंक आने पर प्रसन्नता प्रकट की। इस मौके पर केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि वर्ल्ड रैंकिंग द्वारा बड़े स्तर पर गहन उच्च शिक्षा रेटिंग और रैंकिंग सर्वेक्षण के बाद रैंकिंग वेबसाइट पर जारी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि 25 अप्रैल 2025 को द ग्रैंड, न्यू दिल्ली, वसंत कुंज में यह अवार्ड कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को मिला था।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, डीन रिसर्च प्रो. संजीव अग्रवाल व केयू खेल निदेशक प्रो. डीएस राणा मौजूद थे।