करनाल, 6 मई।  स्थानीय कर्ण स्टेडियम में चल रही सांसद खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया और खिलाडिय़ों का परिचय लिया।
कविंद्र राणा ने कहा कि खेल हमें एकता का संदेश देते हैं, खेल प्रतियोगिताएं हमें बहुत कुछ सिखाती है व आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं लगातार होनी चाहिए। खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। खेलों में जीत हार होती है लेकिन सीखने का भी अवसर मिलता है। टीम की भावना का जन्म होता है। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान किया की वे खेलों में आगे बढ़ें क्योंकि लगातार अभ्यास से जीवन सफल होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रदेश में खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियम बनाए जा रहे हैं तथा खिलाडिय़ों का सम्मान किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम अनुभव मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत खो-खो के लिए 33 टीमें आई हैं इनमें 13 पुरूषों की और 20 महिलाओं की टीमें शामिल हैं। इसी प्रकार कबड्डी के लिए 47 टीमें आई हैं, जिनमें से 37 पुरूषों की और 10 महिलाओं की टीमें शामिल हैं।  इनमें से चुनी गई टीमों के खिलाड़ी 11 मई को कर्ण स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सांसद खेल प्रतियोगिता के तहत सभी खिलाडिय़ों को स्पोर्ट्स किट दी गई है।
इस अवसर पर एईओ संगीता, वॉलीबॉल कोच अश्विनी कुमार, कबड्डी कोच हमिद कुमार सहित खेल विभाग के अन्य अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे।

बॉक्स: खो-खो खेल के ये रहे परिणाम
मंगलवार को सांसद खेल प्रतियोगिता के तहत खो-खो खेल के 4 मैच हुए, इनमें प्रथम सेमीफाइनल मैच में पीएस एकेडमी मूनक ने पीएम श्री जीएसएसएस प्रेम नगर को 9-8 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में बाल राजपुतान ने बीबीपुर जाट्टान को 12-4 से हराया। फाइनल मैच में बाल राजपुतान ने पीएस एकेडमी को 11-4 से हराया। तीसरी पोजीशन प्राप्त करने के लिए बीबीपुर जाट्टान ने पीएम श्री जीएसएसएस प्रेम नगर को रोमांचक मैच में 1 अंक से हराया।

बॉक्स: कबड्डी खेल के ये रहे परिणाम
सांसद खेल प्रतियोगिता के तहत कबड्डी खेल के पूल ए के सभी 18 टीमों के मैच हुए, जिनमें से ग्राम पंचायत बल्ला और कबड्डी कोचिंग सेंटर कर्ण स्टेडियम करनाल की टीम चुनी गईं। इसके अलावा पूल बी की 19 टीमों के मैच भी खेले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *