आदेश : विश्व अस्थमा दिवस के मौके पर मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी विषय सभी के लिए इनहेल्ड उपचार सुलभ बनाएं रहा। कार्यक्रम में अनुभवी चिकित्सकों ने अस्थमा के खतरों, इलाज में देरी और इनहेलर तक सीमित पहुँच पर चिंता व्यक्त की। रैस्पिरेटरी मैडिसिन के विभागाध्यक्ष डा. नितिन टांगरी ने कहा कि इनहेल्ड कॉर्टिकोस्टेरॉयड अस्थमा कंट्रोल की कुंजी हैं। लेकिन अफसोस, कई मरीज़ इन तक पहुँच नहीं बना पाते जिसका कारण जानकारी की कमी है या कीमत आड़े आती है। प्रिंसीपल डा.एन.एस. लांबा ने अपील की कि अस्थमा का सही इलाज और जागरूकता ही इसकी असली दवा है। मरीज नियमित डॉक्टर से संपर्क रखें और तयशुदा दवा लेते रहें। निदेशक डा. गुणतास सिंह गिल ने नीति-निर्माताओं से गुहार लगाई कि इनहेलर की कीमतें कम होनी चाहिए ताकि कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ दवा नही बल्कि जीने की सांस है। डा. गुणतास सिंह गिल के नेतृत्व में सभी ने संकल्प लिया कि अस्थमा को लेकर जागरूकता, शिक्षा और नीतिगत सहयोग के जरिये समाज में बदलाव लाने के लिए वे लगातार काम करते रहेंगे।
फोटो केप्शन 6आदेश01 : अस्थमा रोगियों से से बातचीत करते डा. नितिन टांगरी।