फरीदाबाद। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पर अरुआ गांव के पास कैंटर का टायर बदलते समय बस की चपेट में आने से चालक की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के धनसानी गांव निवासी तरसपाल सिंह ने बताया कि वह और उसका भाई जगपाल सिंह कैंटर चलाते हैं। एक मई की रात को वे कैंटर में हरी मिर्च लेकर बासवाड़ा राजस्थान जा रहे थे। वे हापुड़ होटल से केजीपी पर चढ़े थे।

 

अरुआ गांव के पास कैंटर का टायर पंचर

सुबह चार बजे छायंसा टोल से चार किलोमीटर पहले अरुआ गांव के पास कैंटर का टायर पंचर हो गया। वह पीछे से आ रहे वाहनों को बैटरी दिखाकर दूसरी तरफ ले जा रहा था और भाई जगपाल कैंटर का टायर बदल रहा था। तभी एक डबल डेकर बस आई और चालक ने जगपाल को टक्कर मार दी।
चालक बस को जगपाल से उतारकर भगा ले गया। घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। इस घटना में जगपाल की मौत हो गई।

 

छायंसा थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर शुक्रवार को बादशाह खान अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *