फरीदाबाद। आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली व्यवस्था वर्षा के कारण पूरी तरह से बाधित हो गई। वर्षा की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया में छह से सात घंटे के कट लगे। जिससे 650 फैक्ट्रियों का उत्पादन पूरी तरह से प्रभावित रहा। 

पावर कट पर उद्यमियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अलग से सब स्टेशन होने के बावजूद सात घंटे तक कट लगते हैं। जिससे उनका प्रतिदिन करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। 

बिजली समस्या को लेकर उद्यमी सड़क पर भी उतर चुके हैं। उस समय बिजली विभाग की ओर से उद्यमियों को शांत करते हुए आश्वासन देते हुए बिजली सप्लाई बाधित नहीं होने की बात कही थी। इसके बावजूद स्थिति पुराने ढर्रे पर लौट आई है। शुक्रवार को सुबह पांच बजे पावर कट लगा दिया गया। इसके बाद दोपहर दो बजे लाइट आई। 

माल खराब होने का बना रहता है डर
आइएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा ने बताया कि पूरे आइएमटी क्षेत्र में 800 फैक्टी है। जिसमें 650 फैक्ट्री नियमित रूप से काम कर रही है। पावर कट की वजह से माल खराब होने का डर बना रहता है।

 

क्योंकि रबड़ या लोहे को मोल्ड करने के लिए उसको पहले गर्म किया जाता है। इस दौरान मोल्ड होने के दौरान लाइट चली जाने पर मशीन अचानक से बंद हो जाए तो उसके लिए दोबारा से पूरी प्रक्रिया करनी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *