राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ के अनंतपुरा गांव की 25 वर्षीय डॉ. भावना की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपित एचएयू के क्लर्क उदेश को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। उदेश से रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी।
हालांकि. पुलिस का कहना है कि उदेश डॉ. भावना को जलाकर मारने की बात कबूल कर ली है। रिमांड में उदेश से इस मामले में जुड़े अन्य आरोपितों का भी पता लगाया जाएगा। वारदात के बाद भावना के चिल्लाने पर उदेश ने उसे हिसार के सोनी अस्पताल में भर्ती करवाया था।
उदेश की पत्नी ने कहा- बात कराने को कहती थी
इसके कुछ दिन बाद डॉ. भावना को उसकी मां गायत्री ने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था। भावना पिछले काफी समय से उदेश से शादी करने की बात कहती आ रही थी।
इस दौरान उसने पड़ोसी युवक को भी मदद के लिए बुलाया था। पुलिस जांच में सामने आया कि उदेश ने भावना को इसलिए मार दिया क्योंकि वह उस पर अपनी पत्नी से तलाक लेने का दबाव बना रही थी।
उदेश की पत्नी ने कहा- बात कराने को कहती थी
मामले में रेवाड़ी के गांव लिलोध में रह रही उदेश की मां मुनेश व पत्नी निक्की से इस मामले में बताया कि डॉ. भावना उदेश के मामा की रिश्ते में साली थी। दोनों का एक बार रिश्ता भी हुआ था। भावना उदेश से शादी करना चाहती थी। उदेश की मां ने भावना को 15 दिन का समय भी दिया था कि वह अपनी मां को मना ले, लेकिन 15 दिन तक जवाब नहीं आया तो बाद में उदेश की शादी निक्की से कर दी थी।
इसके कुछ दिन बाद डॉ. भावना को उसकी मां गायत्री ने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था। भावना पिछले काफी समय से उदेश से शादी करने की बात कहती आ रही थी।
आरोप लगाया कि भावना की मां ने उसकी शादी नहीं होने दी थी, क्योंकि उदेश क्लर्क था। उन्होंने बताया कि घटना के दिन उदेश ने ही अपनी पत्नी को फोन कर बताया था कि भावना पेट्रोल भरी बोतल लेकर दीवार कूदकर उदेश के क्वार्टर में घुस गई और आग लगा ली।
उदेश की शादी दिसंबर में हुई थी
उदेश की 2021 में हुई थी शादी पत्नी निक्की ने बताया कि मार्च 2021 में उसकी और उदेश की सगाई के बाद दिसंबर माह में शादी हुई थी। निक्की के अनुसार उदेश ने उसे भावना के बारे में बताया था।