वर्षा के दिनों में कमरे में करंट आने लगता है। एक ही कमरे में दो कक्षाओं के विद्यार्थियों को बैठाया जाता है। स्थिति खराब होने के कारण अभिभावक वर्षा के दिनों में कई बार स्कूल नहीं भेजते हैं।
गौंछी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने कुछ इस प्रकार से अपनी पीड़ा व्यक्त की। स्कूल के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन तार गुजर रही है।
इससे विद्यार्थियों के चेहरे पर डर नजर आ रहा था, अध्यापकों और अभिभावकों ने भी स्थिति में सुधार की मांग की।
मुजेसर, गौंछी और इंद्रा कालोनी में स्कूलों की गई पड़ताल में घोर लापरवाही सामने आई। जिले में 378 प्राथमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं।
इससे विद्यार्थियों के चेहरे पर डर नजर आ रहा था, अध्यापकों और अभिभावकों ने भी स्थिति में सुधार की मांग की।
मुजेसर, गौंछी और इंद्रा कालोनी में स्कूलों की गई पड़ताल में घोर लापरवाही सामने आई। जिले में 378 प्राथमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं।
गौंछी के स्कूल की स्थिति बेहद भयावह देखने को मिली। सरकारी स्कूलों से सटे हुए बिजली के तार और ट्रांसफार्मर में रखे हैं, कई जगहों पर फेसिंग के नाम पर खानापूरी की गई है।
अध्यापकों ने कहा कि शिक्षा विभाग और बिजली निगम को इस संबंध में कई बार पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दोनों विभागों को शायद हादसे का इंतजार है।