15 मंडियां से 220412 एमटी गेहूॅं का हुआ उठान, अब तक 52290 किसान गेहूॅं की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्र
अंबाला, 02 मई-
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि अम्बाला जिले मे 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 241371.95 मीट्रिक टन गेहूॅं को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 52290 किसान गेहूॅ लेकर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा गत दिवस तक 88.5 प्रतिशत के साथ 220412 मीट्रिक टन गेहूॅं के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को गेहूॅं उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से गेहूॅं खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने किसानों को उनकी फसल की भुगतान राशि को निर्धारित समयावधि के भीतर भुगतान करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 01 मई तक अम्बाला छावनी से 15016 एमटी, अम्बाला शहर से 57504 एमटी, नन्यौला मंडी से 7763 एमटी, मुलाना मंडी से 23764.65 एमटी, साहा मंडी से 24465 एमटी, बराड़ा मंडी से 27700 एमटी गेहूॅं खरीदा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि केसरी मंडी से 3090 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 5760 एमटी, उगाला मंडी से 2920 एमटी, तलहेड़ी मंडी से 12040 एमटी, शहजादपुर मंडी से 17450 एमटी, कड़ासन मंडी से 9750 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 26844.3 एमटी, बेरखेड़ी मंडी 4504 एमटी व भरेड़ीकलां से 2801 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 21246 एमटी, फुड फारमर ने 3499 एमटी, हैफेड 196877 एमटी, हैफेड फारमर ने 43069 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 23248.95 एमटी गेहूॅं की खरीद गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *