मोती नगर डूंगी गोहर में बुधवार दोपहर बाद घर की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इनमें 34 वर्षीय राजू, 32 वर्षीय उसकी पत्नी अन्नू और पांच साल का बेटा नूर अहमद शामिल हैं।
जिस समय हादसा हुआ तीनों खाना खाने बैठे थे और सात वर्षीय बेटी खातिमा बाहर खेल रही थी। खाना खाने बैठे परिवार के तीनों सदस्यों के मुंह में अभी निवाला गया था कि छत उनके सिर पर गिर गई।
धड़ाम की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और मलबे में दबे सभी को बाहर निकाला और फिर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आज यानी वीरवार को उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मोती नगर (लायलपुर बस्ती) में आशा रानी जोकि मुस्लिम समुदाय से हैं, ने चंद्रमोहन से शादी की थी। चंद्रमोहन की काफी समय पहले मौत हो गई थी। आशा का बेटा राजू है और राजू ने आसाम की मुस्लिम समुदाय की अन्नू से शादी की थी।
यह परिवार खिलौने और गुब्बारे बेचने का काम करता था। बुधवार को रोजाना की तरह राजू गुब्बारे बेचकर दोपहर को घर आया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही राजू उसकी पत्नी अन्नू और बेटा नूर अहमद खाना खाने के लिए बैठे तो घर की छत जोकि कड़ियों वाली थी, अचानक गिर गई और तीनों ही मलबे के नीचे दब गए।