केयू जनसंचार के एम.ए. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रैक्टिकल के तहत निकाले समाचार-पत्र
कुरुक्षेत्र, 1 मई।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के एम.ए. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने संस्थान के निदेशक प्रोफेसर महासिंह पूनिया की अगुवाई में प्रिंट प्रोडक्शन पाठ्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न समाचार-पत्रों का प्रकाशन किया है।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपने संबंधित समाचार-पत्रों में स्वयं ही रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी, एडिटिंग और डिजाइनिंग की हैं जो कि बेहद काबिल तारीफ है। उन्होंने बताया कि संस्थान विद्यार्थियों कोे पाठ्यक्रम थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल पर विशेष ध्यान देता है जिससे विद्यार्थियों को समाचार-पत्र उद्योग की रोजगार जरूरतों को पूर्ण किया जा सके।
इस अवसर पर पाठ्यक्रम के शिक्षक डॉ. अभिनव ने बताया कि विद्यार्थी कीर्ति ने ‘कीर्ति क्रोनिकल’, साक्षी ने ‘साक्षी न्यूज’, अमन कुमार और हितेश राय ने ‘हरियाणा एक्सप्रेस’, प्रीति यादव, रिंकू जागलान और साहिल ने ‘नवदृष्टि’, अनिल कुमार, खुशी और गुरूमुख ने ‘कैपस परिक्रमा’, कमलेश शर्मा, नमहा यादव ने ‘कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस’ और जश्लीन, सृष्टि, संतोष एवं भावना ने ‘सृष्टि टाइम्स’ निशा, भावना ने ‘भारत दीप’ और संध्या एवं मुस्कान ने ‘जनवाणी’ समाचार-पत्र प्रकाशित किये हैं।
इस अवसर पर डॉ. मधुदीप सिंह, डॉ. अभिनव, अधीक्षक गुलशन दुआ सहित विद्यार्थी मौजूद थे।

कुवि के आईटीटीआर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आज, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा होंगे मुख्य अतिथि
कुरुक्षेत्र, 1 मई।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान की ओर से शुक्रवार को प्रातः 11 बजे आर.के.सदन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान की प्राचार्या प्रो. अनिता दुआ ने बताया कि इस समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा मुख्य अतिथि होंगे तथा आईटीटीआर के विद्यार्थियों को शैक्षिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र संबंधी गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इस समारोह में संस्थान की प्राचार्या प्रो. अनिता दुआ द्वारा संस्थान की उपलब्धियों व वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जाएगा।

कैडेट्स की क्षमताओं को निखारते है एनसीसी कैंप प्रो. सुनील ढींगरा
कुवि के एनसीसी कैडेट्स 10 दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप(सीएटीसी)  के लिए हुए रवाना
कुरुक्षेत्र, 01 मई। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स को 10 दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप(सीएटीसी)  को यूआईईटी निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने एनसीसी ध्वज दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी कैंप कैडेट्स की क्षमताओं को निखारते है और उनका मानसिक, शारीरिक विकास कर नेतृत्व करने को प्रेरित करते हैं।
यूआईईटी के एनसीसी इंचार्ज लेफ्टिनेंट डॉ. अजय जांगड़ा ने बताया कि एनसीसी भारतीय सेना के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा की द्वितीय पंक्ति है । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स 1 मई से 10 मई तक होने वाले कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में भाग लेंगे। कैडेट्स 10 दिनों तक भारतीय सेना के अधिकारियों से कैडेट्स फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, गन शूटिंग, नेतृत्व कौशल, मैप रीडिंग, फील्ड सिग्नल्स आदि विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कैडेट्स के सर्वांगीण विकास के लिए ये कैंप बहुत जरूरी है। इस अवसर पर कैडेट्स शिवम, कैडेट प्रवेश, कैडेट गौरव, कैडेट सचिन, संचित यादव, कैडेट अजय, कैडेट अंश, कैडेट प्रिया, कैडेट ध्रुव, कैडेट विजेता, कैडेट अदिति, कैडेट मोहित श्योराण, कैडेट अर्चिता, कैडेट गौतम, कैडेट स्नेह, कैडेट धीरज कपूर आदि मौजूद रहे।

कुवि के 12 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि के पात्र घोषित
कुरुक्षेत्र, 1 मई। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शोध समिति और परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 12 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि पीएचडी डिग्री के लिए पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में लाइब्रेरी एंड इंर्फोमेशन साइंस से अनिल कुमार, टूरिज्म मैनेजमेंट से संदीप कुमार, लॉ से बिट्टो, राकेश कुमार व गौरव, जूलोजी से रमन देवी व रितु देवी, कैमिस्ट्री से सुनिता व लक्ष्मी नारायण, भूगोल से रोहित मान, फिजिक्स से मनु बुरा तथा सांख्यिकी से विपिन बाला शामिल हैं।

औसत छात्र समर्पण और कड़ी मेहनत से ऊंचाइयाँ हासिल कर सकते हैंः सुखप्रीत मोंगा
विद्यार्थियों को दी मैनेजमेंट अकाउंटेंट की जानकारी
कुरुक्षेत्र, 1 मई।
 कर परामर्श आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता सुखप्रीत मोंगा ने कहा कि औसत छात्र भी अपने करियर में समर्पण और कड़ी मेहनत से महान ऊंचाइयाँ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) पाठ्यक्रम के लाभों पर प्रकाश डाला, जिसमें प्रबंधन लेखांकन और ई-कॉमर्स क्षेत्र में इसके बढ़ते अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया गया।  वे गुरुवार को वाणिज्य विभाग तथा प्लूटस एजुकेशन के सहयोग से अनलॉक हाई पेइंग करियर एंड मास्टरिंग यूएस सीएमए विषय पर आयोजित बेबीनार में बोल रही थी। उन्होंने सीएमए पाठ्यक्रम द्वारा पेश की जाने वाली पेशेवर विकास और उच्च वेतन वाली करियर संभावनाओं पर जोर दिया। इस अवसर पर क्विज का आयोजन भी किया गया।
प्रो. महाबीर नरवाल, विभागाध्यक्ष, ने भी छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें सीएमए पाठ्यक्रम पर उपलब्ध विभिन्न प्रस्तावों के बारे में बताया। उन्होंने श्रीमती सुखप्रीत मोंगा को उनके मूल्यवान अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता को साझा करने के लिए और छात्रों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। प्रोफेसर महाबीर नरवाल ने छात्रों से आग्रह किया कि वे सीएमए पाठ्यक्रम के बारे में अधिक जानने और अपनी शंकाओं का समाधान करने के लिए विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले ऑफलाइन सत्रों में भाग लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *