जानें क्या है पूरा मामला?
श्री संत द्वारा हरि मंदिर के प्रधान दर्शन रामदेव ने बताया कि रविवार को बाजार बंद था और दोपहर करीब एक बजे 40-50 की संख्या में निहंग मंदिर में घुस गए। पहले तो लगा कि संगत पूजा अर्चना के लिए आई है, लेकिन जब वह मंदिर में रखे दरबार साहिब को सिर पर उठकर जाने लगे तो रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बोले सो निहाल, सत श्री अकाल… कहते हुए तलवार और कृपाण दिखाते हुए चले गए।
इसी तरह आधे घंटे बाद डेढ़ बजे माडल टाउन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में निहंगों की टोली पहुंची। यहां मंदिर में रखे दरबार साहिब को साथ लेकर जाने लगे। मंदिर के सेवादार ज्ञान सागर बधवा व अन्य ने रोकने की कोशिश की तो धक्का देते हुए तलवार कृपाण दिखाते हुए दरबार साहिब साथ लेकर चले गए।
सूचना मिलने पर डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। थाने पहुंचे मंदिर प्रबंधन और निहंगों के बीच चली करीब डेढ़ घंटे की वार्ता के बाद सहमति के लिए कमेटी बनाई गई है।