विनय नरवाल को दी भावभीनी श्रद्धांजली, केंद्र व प्रदेश सरकार परिवार के साथ
करनाल, 1 मई। प्रदेश के सहकारिता, कारागार और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना कायरतापूर्ण है, यह बहुत ही दुखद घटना है और इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी ही कम है। पूरा देश इस घटना से दुखी है।
डॉ. अरविंद शर्मा वीरवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के सेक्टर-7 स्थित निवास स्थान पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी तथा विनय नरवाल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरा देश इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के साथ खड़ा है, इस घटना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देगी और प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में कई कड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के कड़े फैसले लेने के बाद पाकिस्तान मारा-मारा फिर रहा है, कभी अमेरिका, कभी रशिया के आगे हाथ जोड़ रहा है कि भारत को समझाओ लेकिन भारत आतंकवाद के खिलाफ है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ करेगा। उन्होंने कहा है कि आतंकवाद और आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। उन्होंने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह बहुत निंदनीय घटना है, ऐसी दुखदायी घटना से पूरा देश दुखी है और इस दुख की घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार परिवार के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये और एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। इस अवसर पर आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल भी उपस्थित थे।
बॉक्स: जल्द बनेगी पंजाब में भाजपा की सरकार
प्रदेश के सहकारिता, कारागार और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पंजाब को पानी के ऊपर राजनीति नहीं करनी चाहिए, पहले भी हमें 10 हजार क्यूसेक पानी मिलता आ रहा है लेकिन दिल्ली में आप की सरकार जाने के बाद पंजाब की आप सरकार पानी पर ऐसी दलगत राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही भाजपा की सरकार पंजाब में बनेगी।