फरीदाबाद में सेक्टर-12 एल्डेको मॉल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम की गाड़ी पर कुछ युवकों ने न केवल अपनी कार से टक्कर मारी। बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करके उनकी वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने पांच युवकों पर मामला दर्ज किया है। आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
सरकारी गाड़ी में सीधा टक्कर मारी
थाना सेंट्रल के ईएएसआइ कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया वह अपनी टीम के साथ सेक्टर-12 एल्डेको मॉल के पास शाम के समय वाहनों की जांच कर रहे थे। शाम को पांच बजे के आसपास एक बलेनो कार ने उनकी सरकारी गाड़ी में सीधा टक्कर मार दी। इस कार में चार से पांच युवक सवार थे। टक्कर मारने के बाद कार सवार युवक भाग लिए।
वहीं, पुलिस टीम ने कार सवार युवकों का पीछा करते हुए उनको नेशनल हाईवे के पास धर्मा ढाबे के पास पकड़ लिया। युवकों ने अपनी गलती मानने के बजाय पुलिस को गाली देनी शुरू कर दी। जब पुलिसकर्मियों ने युवकों से विरोध जताया तो वह हाथापाई करने लगे।
उधर, युवकों ने मौके पर मौजूद एसपीओ भूरे सिंह और उप-निरीक्षक सुबे सिंह की वर्दी भी फाड़ दी। इसके साथ ही वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों से मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। आरोप है कि सभी युवकों ने शराब पी रखी थी। इसलिए वह पुलिस जांच से बचने के लिए भागे थे।