राजस्थान की 25 वर्षीय मेडिकल ग्रेजुएट भावना यादव, जो दिल्ली में स्नातकोत्तर चिकित्सा अध्ययन की तैयारी कर रही थी, हिसार में रहने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी मां को सूचना मिलने के बाद, वह अपनी बेटी को जयपुर ले गई, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान युवा डॉक्टर की मौत हो गई।
उसकी मौत के आस-पास की परिस्थितियां अस्पष्ट हैं क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि अपनी साप्ताहिक परीक्षा के लिए दिल्ली गई छात्रा हिसार कैसे पहुंच गई। उसकी मां गायत्री यादव ने जयपुर में एक जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। इसे आगे की जांच के लिए हिसार सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भेज दिया गया है।
भावना ने फिलीपींस से की थी MBBS की पढ़ाई
भावना यादव ने 2023 में फिलीपींस से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की। वह विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा की तैयारी कर रही थी, जो भारत में एक मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा है, जो भारतीय नागरिकों और OCI (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्डधारकों के लिए अनिवार्य है, जिन्होंने विदेश में अपनी MBBS की डिग्री प्राप्त की है।